Breaking News

#हरदोई:- टड़ियावां - फर्जी बैनामा के नाम पर हड़पा पैसा,पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर दोषियों पर की कार्रवाई की मांग#


#हरदोई:- टड़ियावां - फर्जी बैनामा के नाम पर हड़पा पैसा,पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर दोषियों पर की कार्रवाई की मांग#


#हरदोई:- टड़ियावां - फर्जी बैनामा के नाम पर हड़पा पैसा,पीड़ित ने एसपी से शिकायत कर दोषियों पर की कार्रवाई की मांग#
 
#हरदोई:- टड़ियावां - थाना क्षेत्र टड़ियावां के लहराई निवासी युवक ने एक परिवार पर धोखाधड़ी का आरोप लगाया है। पीड़ित देशदीपक शुक्ला ने एसपी से शिकायत करते हुए दोषियों पर जाँच कर कार्रवाई की मांग की है#
#हरदोई : पीड़ित देशदीपक शुक्ला ने आरोप लगाया कि विपक्षी रामप्रकाश उर्फ राम, पूजा, रामगोपाल ने उसकी पत्नी शालिनी के नाम फर्जी बैनामा कराया है, तथा फर्जी बैनामा कराकर धोखाधड़ी की है। जब पीड़ित को जानकारी हुई कि जो विपक्षियों ने बैनामा कराया है, वह पूर्णतया फर्जी है। इस पर पीड़ित अपने चचेरे साले के साथ पैसा वापस लेने गया। जिस पर उक्त विपक्षी गाली-गलौज करते हुए लाठी-डंडो से मारने के लिए हमलावर हो गए। पीड़ित ने आरोप लगाया कि उपासना पुत्री बांकेलाल ने बाइक में डंडा मारकर हेडलाइट व डिक्की तोड़ दी, जिससे पीड़ित की बाइक में काफी नुकसान हुआ है। पीड़ित ने जब विरोध किया तो उक्त विपक्षियों शिवनंदन, रामगोपाल व रामतीर्थ ने जान से मारने की नियत से फायर किए, जिससे पीड़ित बाल-बाल बच गया। पीड़ित देशदीपक शुक्ला ने आरोप लगाया कि विपक्षियों ने धमकी देते हुए कहा कि भाग जाओ अगर दुबारा आ गए तो जान से मार डालेंगे। पीड़ित के पास फर्जी बैनामा के कागज मौजूद है। पीड़ित ने एसपी से उसकी पत्नी व साले की जान-माल की सुरक्षा की गुहार लगाई है। और जाँच कर दोषियों पर कार्रवाई की मांग की है। एसपी राजेश द्विवेदी ने जाँच कर पीड़ित को दोषियों पर कार्रवाई करने का आश्वासन दिया है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments