#हरदोई:- कुटिया साहिब गुरद्वारा शाहजहांपुर में 14वां विशाल गुरमत समागम#
#हरदोई:- कुटिया साहिब गुरद्वारा शाहजहांपुर में 14वां विशाल गुरमत समागम#
#हरदोई : सिख धर्म के प्रचार व प्रसार के लिए बीबी कौलां जी भलाई केंद्र अमृतसर की यूनिट गुरमत सेवा जत्था शाहजहांपुर द्वारा 14वां गुरमत समागम कुटिया साहिब गुरद्वारा शाहजहांपुर में होने जा रहा है। बीबी कौलां जी भलाई केंद्र शाहजहांपुर के प्रमुख सेवादार भाई जसप्रीत सिंह कोमल जी से खास बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि इस समागम में सिख धर्म से सम्बंधित जैसे गुरवाणी, सिख धर्म का इतिहास, वाहेगुरु शब्द लेखन, गुरुओं का बलिदान, धार्मिक सवाल जवाब की प्रतियोगिता रखी गयी है। इस धार्मिक प्रतियोगिता में किसी भी धर्म या जाति के 1 वर्ष से लेकर 100 वर्ष तक के बच्चे व बड़े भाग ले सकते हैं। संत बाबा सुखदेव सिंह जी (कुटिया साहिब) एवं भाई गुरइकबाल सिंह की प्रेरणा से आयोजित इस गुरमत समागम प्रतियोगिता मे 1 लाख 50 हजार रुपये के पुरस्कार हैं जिसमें 21 बड़े उपहार शामिल हैं। धार्मिक प्रतियोगिता में शामिल सभी प्रतियोगी को उपहार में लैपटॉप बैग दिया जाएगा। गुरुद्वारा श्री गुरुनानक आश्रम (कुटिया साहिब) शाहजहांपुर में यह प्रतियोगिता राजिंदर सिंह जी (मिंटू वीर जी) के संरक्षण में 12व 13 जुलाई को होनी है। इच्छुक धार्मिक व्यक्ति इसमें भाग ले सकते हैं, अन्य किसी जानकारी के लिए दिए गए नम्बर पर सम्पर्क करें#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments