#हरदोई:- बेनीगंज - ईद-उल- फितर में नमाज़ियों ने नमाज अदा कर मुल्क की सलामती के लिए मांगी दुआएं#
#हरदोई:- बेनीगंज - ईद-उल- फितर में नमाज़ियों ने नमाज अदा कर मुल्क की सलामती के लिए मांगी दुआएं#
#हरदोई:- बेनीगंज - ईद-उल- फितर में नमाज़ियों ने नमाज अदा कर मुल्क की सलामती के लिए मांगी दुआएं#
#हरदोई:- बेनीगंज - ईद-उल- फितर में नमाज़ियों ने नमाज अदा कर मुल्क की सलामती के लिए मांगी दुआएं#
#हरदोई : बेनीगंज - वैश्विक महामारी कोरोना के चलते नमाजियों ने ईदगाह पर नमाज को अदा नहीं कर पाए थे। इस वर्ष रमजान के पाक महीने के आखिरी दिन जब चांद का दीदार हो गया, तो उसके बाद जिले के कस्बा बेनीगंज में ईद-उल- फितर का त्यौहार बड़े ही धूमधाम से अदब के साथ अदा किया गया। तकरीबन दस हजार मुस्लिम भाइयो ने बेनीगंज स्थित ईदगाह में नवाज अदा की#
#मंगलवार की सुबह से ही ईद उल फितर ईद के मौके पर नगर सहित आसपास क्षेत्र से आए तकरीबन दस हजार मुस्लिम भाइयों ने एक साथ यहां की ईदगाह में ईद की नमाज अदा की। नमाज अदा कराने वाले इमाम मौलाना, नईमउद्दीन काजमी थे।वैसे तो चाहे ईद का त्यौहार हो या बकरीद का अमूमन यहां के मुस्लिम भाई एक ही साथ यहां की ईदगाह में नमाज अदा करते हैं। किंतु ऐसे तमाम वो लोग जिन्हें अपनी अपनी जरूरतों बस बाहर को आना जाना लगा रहता है।ऐसे में लोगों के लिए ईदगाह की नमाज होने से पहले यहां के विभिन्न मस्जिदों में अलग-अलग समय पर नमाज़ अदा कराने की व्यवस्था करा दी जाती है।बीते दो वर्षों से मुस्लिम भाई कोरोना काल के चलते ईदगाह में नमाज नहीं अदा कर पा रहे थे। लोगों के जानकारी देने के अनुसार जबकि मंगलवार को यहां की ईदगाह में तकरीबन दस हजार मुस्लिम भाइयों ने एक साथ ईद की नमाज अदा की है। इस दौरान नगर की साफ-सफाई व्यवस्था चाक-चौबंद रही प्रभारी निरीक्षक इंद्रजीत सिंह चौहान एवं भारी पुलिस बल व तहसील के प्रशासनिक अधिकारी मौजूद रहे। ईद की नमाज पूरी होने के उपरांत प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक आगामी नगर पंचायत चुनाव को मद्देनजर रखते हुए ईद के त्यौहार में संभावित प्रत्याशियों के द्वारा मिलने की अटकले शुरू हो गईं। इसी क्रम में नगर पंचायत अध्यक्षा पति द्वारा टेंट तंम्बू लगवाकर लोगों का मुंह मीठा करा कर ईद की दिली मुबारकबाद दी।साथ ही अधिशासी अधिकारी बेनीगंज के द्वारा महेश प्रताप श्रीवास्तव ने भी ईद की दिली मुबारकबाद दी।वहीं पर नगर पंचायत अध्यक्षा पति राकेश वैश्य, सभासद बद्री विशाल गुप्ता, उमेश चंद्र श्रीवास्तव, डॉ अशोक वर्मा ,लवकुश मिश्रा पूर्व नगर पूर्व नगर पंचायत अध्यक्ष रूपेश अंजना,सपा नगर अध्यक्ष बेनीगंज समीउल्लाह अंसारी उर्फ भल्ला, बसीर अहमद व जब्बार अली सहित तमाम लोगों ने मुस्लिमों के गले मिलकर ईद उल फितर की मुबारकबाद दी#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...


No comments