#हरदोई:- कछौना - एक ही रात में चोरों ने तीन मकानों व देशी शराब ठेका को बनाया निशाना, लाखो की नकदी जेवरात उठाये#
#हरदोई:- कछौना - एक ही रात में चोरों ने तीन मकानों व देशी शराब ठेका को बनाया निशाना, लाखो की नकदी जेवरात उठाये#
#हरदोई:- कछौना - एक ही रात में चोरों ने तीन मकानों व देशी शराब ठेका को बनाया निशाना, लाखो की नकदी जेवरात उठाये#
#हरदोई : कछौना- थाना क्षेत्र के गांव देवगनपुर में रविवार की रात चोरों ने तीन घरों समेत ग्राम कलौली में देशी शराब ठेका को अपना निशाना बना कर कछौना पुलिस को खुली चुनौती दे डाली। चोरों ने तीनो घरों से तकरीबन 8 लाख के जेवरात, नगदी समेत अन्य समानों पर हाथ साफ कर दिया। इस चोरी की घटना को लेकर ग्रामीणों में दहशत का माहौल है।
सूचना मिलते ही प्रभारी निरीक्षक संदीप कुमार सिंह मय फोर्स के घटना स्थल पर पहुंच निरीक्षण किया। पीड़ितो की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर जांच की जा रही है। चोरों ने देवगनपुर गांव के दीपक मौर्य पुत्र स्वर्गीय होरीलाल मौर्य, उर्मिला मौर्य पत्नी स्वर्गीय हरेश्याम, विनोद कुमार वर्मा पुत्र स्वर्गीय भैयालाल के घरों से चोरी कर करीब 8 लाख रुपये के जेवर, नकदी, व अन्य सामान पार कर दिया। इसके बाद ग्राम कलौली स्थित देशी शराब ठेका को भी नही छोड़ा ठेका संचालक भानू प्रताप सिंह ने बताया कि उसे सोमवार सुबह 5 बजे फ़ोन आया कि उसकी दुकान का ताला टूटा हुआ है मौके पर जब उसने जाकर देखा तो पाया कि देशी शराब की बोतलें टूटी व बिखरी हुई पड़ी थी जब स्टॉक रजिस्टर से मिलान किया तो 3 पेटियां कम मिली साथ ही गोलक में रखे 3600 रुपये गायब मिले। सभी पीड़ितों ने कछौना थाने पर तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है। जांच की जा रही है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments