Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज - अचानक गुम हुई नवविवाहिता रिपोर्ट दर्ज#


 #हरदोई:- बेनीगंज - अचानक गुम हुई नवविवाहिता रिपोर्ट दर्ज#


 #हरदोई:- बेनीगंज - अचानक गुम हुई नवविवाहिता रिपोर्ट दर्ज#

#हरदोई:- बेनीगंज - कोतवाली क्षेत्र बेनीगंज के अंतर्गत कस्बा बेनीगंज से एक नव विवाहिता अचानक गुम हो गई। पति सहित परिजनों के होश दंग रह गए। परिजनों के काफी तलाशने पर भी गुमशुदा का कहीं पता नहीं चल सका।वहीं दिनांक 7 मई 2022 को पति द्वारा दिए हुए प्रार्थना पत्र के आधार पर स्थानीय कोतवाली में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज की गई है#

#हरदोई : बेनीगंज - प्राप्त जानकारी के अनुसार कोतवाली बेनीगंज क्षेत्र के अंतर्गत निवासी मोहल्ला चमारन टोला कस्बा व थाना बेनीगंज के नरेंद्र कुमार पुत्र बाबूराम रैदास ने स्थानीय कोतवाली में दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि उसकी पत्नी निर्मला देवी उम्र लगभग 21 वर्ष घर से बिना बताए मौका पाकर कहीं चली गई है।काफी खोजबीन करने के बावजूद भी वापस घर नहीं आई है। बीते 5 मई 2022 को करीब 2:00 बजे दिन में पत्नी निर्मला देवी घर से जाने के साथ-साथ जेवर आदि भी ले गई है।पुलिस ने प्रार्थना पत्र के आधार पर गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कर ली है। गुम हुई नवयुवती की हुलिया उम्र करीब 21 वर्ष, रंग गेहुआ, कद करीब 5 फुट, आंख नाक कान औसत,बदन गठीला, होंठ के नीचे ठोढ़ी पर तिल का निशान और पहनावे में नीले रंग की गोल्डन बूटेदार साड़ी ब्लाउज तथा पैरों में लेडीस सैंडल भूरे रंग की पहने है। वहीं पर फिलहाल समाचार के लिखे जाने तक गुमशुदा युवती का पता नहीं चल सका है। स्थानीय पुलिस व परिजन तलाश में जुटे हुए हैं#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments