Breaking News

#हरदोई : सवायजपुर - घटतौली के विरुद्ध चला प्रशासनिक चाबुक, मानक के सापेक्ष कम तौल पर पेट्रोल पम्प सीज#


#हरदोई : सवायजपुर - घटतौली के विरुद्ध चला प्रशासनिक चाबुक, मानक के सापेक्ष कम तौल पर पेट्रोल पम्प सीज#


#हरदोई : सवायजपुर - घटतौली के विरुद्ध चला प्रशासनिक चाबुक, मानक के सापेक्ष कम तौल पर पेट्रोल पम्प सीज#

#हरदोई : सवायजपुर - उप जिलाधिकारी सवायजपुर राकेश सिंह ने जिला पूर्ति अधिकारी संजय कुमार पाण्डेय ,पूर्ति निरीक्षक सवायजपुर, बाट एवं माप निरीक्षक हरदोई, एवं पुलिस विभाग को साथ लेकर तहसील सवायजपुर के विश्वास फिलिंग स्टेशन सवायजपुर ,एवं आबिद फिलिंग स्टेशन स्थित रूपापुर चौराहा एवं सवायजपुर से रूपापुर मार्ग पर स्थित एसआर के यादव फिलिंग स्टेशन का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण में विश्वास फिलिंग स्टेशन एवं  रुपापुर चौराहा स्थित आबिद फीलिंग स्टेशन ठीक प्रकार से कार्य करते पाए गए। जबकि यादव फिलिंग स्टेशन/पेट्रोल पंप की पेट्रोल  विक्रय करने वाली एक मशीन/नोजल , मानक के सापेक्ष कम तौल करती पाई गई। डीजल विक्रय करने वाली मशीन की माप ठीक पाई गई। पेट्रोल का विक्रय करने वाली मशीन/नोजल का संचालन तत्काल बंद करा दिया गया  तथा साथ साथ उसके विरुद्ध बाट एवं माप विभाग के द्वारा  कंपाउंडिंग की कार्रवाई की जा रही है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments