#हरदोई : कोथावां - उप जिला अधिकारी संडीला की देख-रेख में निर्विरोध अस्थाई प्रधान का हुआ चयन, पंचायती विभाग की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ चुनाव संपन्न#
#हरदोई : कोथावां - उप जिला अधिकारी संडीला की देख-रेख में निर्विरोध अस्थाई प्रधान का हुआ चयन, पंचायती विभाग की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ चुनाव संपन्न#
#हरदोई : कोथावां - उप जिला अधिकारी संडीला की देख-रेख में निर्विरोध अस्थाई प्रधान का हुआ चयन, पंचायती विभाग की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ चुनाव संपन्न#
#हरदोई : कोथावां - उप जिला अधिकारी संडीला की देख-रेख में निर्विरोध अस्थाई प्रधान का हुआ चयन, पंचायती विभाग की मौजूदगी में सम्पन्न हुआ चुनाव संपन्न#
#हरदोई : कोथावां - विगत वर्ष में हुए ग्राम पंचायत चुनाव में जिले के विकास खण्ड कोथावां की ग्राम पंचायत रायपुर से पहली बार प्रधान चुने गए रमाकांत की मृत्यु 5 अप्रैल 2022 को जीने पर खड़े होकर पपीता तोड़ रहे थे, कि अचानक पैर फिसल जाने के कारण नीचे गिर पड़े थे। जिससे कि सिर में अधिक चोट आई थी।और उनका लखनऊ स्थित अस्पताल में इलाज कराया जा रहा था। जहां 5 दिन चले इलाज के बाद चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया था। तब से लेकर अब तक विकासखंड कोथावां की ग्राम पंचायत रायपुर में प्रधान पद रिक्त चल रहा था। उक्त जानकारी ग्राम प्रधान पुत्र सोमेंद्र कुमार वर्मा ने दी।
जानकारी के अनुसार विकासखंड कोथावां की ग्राम पंचायत रायपुर के ग्राम प्रधान रमाकांत की मृत्यु होने के बाद से अब तक ग्राम प्रधान पद रिक्त चल रहा था। जिसको लेकर पंचायती विभाग द्वारा सोमवार को लगभग 11:00 बजे पंचायत भवन सभागार में उपस्थित उप जिलाधिकारी संडीला देवेंद्र पाल सिंह,खंड विकास अधिकारी कोथावां पंकज कुमार यादव, सहायक विकास अधिकारी कोथावां कौशलेंद्र यादव,ग्राम पंचायत अधिकारी कामता प्रसाद व ग्राम पंचायत के सदस्यों की मौजूदगी में उपचुनाव कराकर सभी सदस्यों ने सदस्य रहे जसकरन पुत्र धनीराम निवासी ग्राम गुजरेहटा को निर्विरोध अस्थाई प्रधान पद के लिये चयनित किया है। अस्थाई प्रधान जसकरन से पूछने पर बताया कि गांव पंचायत के मतदाता 2234 है। जिनकी सेवा मैं पूर्ण निष्ठा के साथ करता रहूंगा की बात कही#
#उक्त ग्राम सभा में कुल 13 सदस्यों की कार्यकारिणी में राजेंद्र प्रसाद, जगदीश कुमार, अनामिका देवी, अनेश कुमार, राहुल कुमार, पूर्णिमा देवी, गंगा देवी, सुजाना,चमेली, उजागर लाल,कमलेश, राजाराम, जसकरन आदि थे। जिसमें अस्थाई ग्राम प्रधान जसकरन की व्यवहार कुशलता से खुश सदस्यों ने निर्विरोध चुना#
#इस मौके पर सुरक्षा व्यवस्था को मद्देनजर रखते हुए बेनीगंज कोतवाली से सब इंस्पेक्टर अमित कुमार सिंह, कांस्टेबल रतन सिंह, कांस्टेबल सचिन कुमार, महिला कांस्टेबल अंशू देवी सहित ग्रामीण जनों में अरविंद प्रताप सिंह, पंचायत सहायक पति हिमांशु सिंह,गोविंद सिंह, अतुल सिंह, भीखम, सुर्जन लाल, गोरेलाल, शीतल,हरिहर, पप्पू सिंह तथा राजू आदि मौजूद रहे। वहीं पर मृतक पूर्व प्रधान पुत्र सुरेंद्र कुमार वर्मा ने जनता जनार्दन तथा सदस्यों की सराहना करते हुए आभार व्यक्त किया#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments