#हरदोई:- बेनीगंज - अभियान चलाकर बेसहारा गौवंशों को स्थाई कान्हा गौशाला एवं पशु आश्रय स्थल भिजवाया गया#
#हरदोई:- बेनीगंज - अभियान चलाकर बेसहारा गौवंशों को स्थाई कान्हा गौशाला एवं पशु आश्रय स्थल भिजवाया गया#
#हरदोई:- बेनीगंज - अभियान चलाकर बेसहारा गौवंशों को स्थाई कान्हा गौशाला एवं पशु आश्रय स्थल भिजवाया गया#
#हरदोई : बेनीगंज - आज नगर पंचायत बेनीगंज में छोटा चौराहा,तथा राम लीला मैदान के पास अधिशासी अधिकारी श्री महेश प्रताप श्रीवास्तव एवं पशुचिकित्साधिकारी बेनीगंज डा0 जय सिंह जी की उपस्थिति में विशेष अभियान चलाकर बेसहारा गौवंशों को नगर पंचायत की स्थाई कान्हा गौशाला एवं पशु आश्रय स्थल भिजवाया गया। इस दौरान पकड़े गए समस्त गौवशों की टैगिंग की गई तथा अधिशासी अधिकारी द्वारा कर्मचारियों को निर्देशित किया गया कि नगर में कोई भी छुट्टा गोवंश न पाया जाय। प्रतिदिन अभियान चलाकर नगर के आवारा गोवंशों को स्थाई गौशाला में संरक्षित किया जाएगा यदि किसी भी व्यक्ति का गौवंश आवारा पाया गया तो उस गोवंश स्वामी से 1000 रूपये जुर्माना लगाकर उसके खिलाफ विधिक कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर समस्त कार्यालय कर्मचारी तथा गौशाला कर्मचारी मौजूद रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments