Breaking News

#हरदोई:- दुकानों के सामने कूड़ा पाये जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा अतिक्रमण मुक्त कराए गए क्षेत्र का पुनः निरीक्षण किया गया#


#हरदोई:- दुकानों के सामने कूड़ा पाये जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा अतिक्रमण मुक्त कराए गए क्षेत्र का पुनः निरीक्षण किया गया#


#हरदोई:- दुकानों के सामने कूड़ा पाये जाने पर जुर्माना वसूला जाएगा अतिक्रमण मुक्त कराए गए क्षेत्र का पुनः निरीक्षण किया गया#

#हरदोई : उपजिलाधिकारी न्यायिक अभिषेक सिंह ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरुवार को ज्वाइंट मजिस्ट्रेट उपजिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन के निर्देशानुसार वार्ड न0 14 में एडीएम वंदना त्रिवेदी व एसडीएम दीक्षा जैन द्वारा बुधवार को अतिक्रमण मुक्त कराए गए क्षेत्र का पुनः निरीक्षण किया गया।दिए गए निर्देशों के अनुसार क्षेत्र में सफाई कार्य जारी है।साथ ही नियुक्त पर्यवेक्षक के साथ वार्ड 5 व 23 में भी भ्रमण किया गया। कुछ जगह नालियां खुली व पानी रास्ते में भरा हुआ मिला वहा सफाई नायक को कल तक स्थिति सही कराने के निर्देश दिये गए। आस पास के कई दुकानदारो के सामने कई जगह कूड़ा पाया गया उसके लिए उन्हें साफ सफ़ाई के लिए और कूडादान का प्रयोग करने के लिए समझाया गया, साथ ही सख्त निर्देश दिए गए दुबारा दुकानों के सामने कूड़ा पाये जाने पर नोटिस देकर जुर्माना वसूला जाएगा एवम अन्य विधिक कार्यवाही की जायेगी। उपजिलाधिकारी न्यायिक ने बताया कि जिलाधिकारी अविनाश कुमार के निर्देशानुसार शुरू सफाई निरीक्षण एवम जन व्यवहार परिवर्तन अभियान के क्रम में यह निरीक्षण किया गया जो आगे भी जारी रहेगा#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments