Breaking News

#हरदोई : पिहानी - शराबियों के आतंक से महिलाओं और राहगीरों का निकलना दूभर#


#हरदोई : पिहानी - शराबियों के आतंक से महिलाओं और राहगीरों का निकलना दूभर#


#हरदोई : पिहानी - शराबियों के आतंक से महिलाओं और राहगीरों का निकलना दूभर#

#हरदोई : पिहानी - कोतवाली पिहानी क्षेत्र गौरिया, कुँवरपुर वशिष्ठ बस अड्डे पर देशी शराब की दो दुकानें संचालित है जिस पर रोजाना सुबह शाम शराबी शराब पीकर राहगीरों और दुकानदारों से गाली गलौज मारपीट करते हैं।और रोड पर आड़े तिरछे वाहन मोटरसाइकिल, साइकिलें आदि खड़ी करके राहगीरों का निकलना मुश्किल कर देते है।जबकि शराब की दुकानों के बग़ल में पौराणिक सती देवी मंदिर है।जहां पर दूर दूर से महिला पुरुष श्रद्धालु पूजा-अर्चना करने के लिए प्रतिदिन आते हैं। शराबियों के आतंक से श्रद्धालुओं को भी पूजा अर्चना करना मुश्किल पड़ता है।जबकि नियमानुसार किसी भी धार्मिक स्थल से सौ मीटर के दायरे में कोई भी शराब की दुकानें नहीं होनी चाहिए लेकिन फिर भी नियमों की अनदेखी कर दो दो शराब की दुकानें संचालित हो रही जिस पर किसी भी अधिकारी की नजर इस धार्मिक स्थल और शराब की दुकानों पर नहीं पड़ रही है।जिससे दोनों गांवो के ग्रामीणों में काफी रोष व्याप्त है। शराबियों के आतंक से अड्डे के दुकानदारों को अपना व्यापार करना कठिन पड़ रहा है शराबियों के द्वारा प्रतिदिन सुबह शाम आम जनता से झगड़ा फसाद मारपीट होती रहती है।जिससे आम जनमानस और महिलाओं को रास्ते से निकलना बस की प्रतीक्षा में बैठे यात्रियों बैठना मुश्किल है। इस संबंध में जब जिला आबकारी अधिकारी रविशंकर व आबकारी अधिकारी शाहाबाद नेहा सिंह से बात की गई तो उन्होंने बताया मामला संज्ञान में नहीं है अगर कुछ ऐसा है तो विधिक कार्यवाही की जाएगी#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments