#हरदोई:- पेंशनर्स अपनी सूचनाएं कोषागार को उपलब्ध करायेः- कंचन भारती#
#हरदोई:- पेंशनर्स अपनी सूचनाएं कोषागार को उपलब्ध करायेः- कंचन भारती#
#हरदोई:- वरिष्ठ कोषाधिकारी कंचन भारती ने बताया है कि कोषागार हरदोई से पेंशन प्राप्त कर रहे समस्त पेंशनरों को सूचित किया जाता है कि निदेशक, कोषागार द्वारा निर्देशित किया गया है कि समस्त पेंशनर जो कोषागारों से पेंशन/पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहे है। वह निर्धारित प्रारूप पर अपना स्टाम्प साइज फोटो, पैन कार्ड एवं अन्य सूचनाएं भरकर कोषागार को उपलब्ध कराये। प्रारूप दिनांक 17 मई 2022 के पश्चात कोषागार से प्राप्त कर सकते है। समस्त पेंशनर्स जो कोषागार हरदोई से पेंशन/पारिवारिक पेंशन प्राप्त कर रहें है संलग्न प्रारूप पर अपनी सूचनाएं भरकर कोषागार को उपलब्ध कराये, जिससे स्मार्ट फोटो आई०डी० कार्ड के सम्बन्ध में अग्रिम कार्यवाही की जा सके#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments