#हरदोई:- अंधेरी रातों में सुनसान राहों में जुर्म मिटाने को एक मसीहा निकलता है जिसको लोग कहते हैं#
#हरदोई:- अंधेरी रातों में सुनसान राहों में जुर्म मिटाने को एक मसीहा निकलता है जिसको लोग कहते हैं#
#हरदोई में - एक अलग ही अधिकारी जो कानून व्यवस्था की करते हैं मजबूत रखवाली#
#हरदोई : जनपद- में अपराध का मिजाज संवेदनशील है और यहां पर सुलझे हुए अधिकारियों को तैनात किया जाता है। पिछले कुछ वर्षों में अलग-अलग अधिकारियों ने कार्यप्रणाली का परिचय देते हुए हरदोई जनपद को एक नई पहचान दी है। कप्तान रहे अजय कुमार पांडे नशा विरोधी व ऑपरेशन शिकंजा जैसे अभियान को लेकर जबरदस्त चर्चा में बने रहे, तथा नशे के विरुद्ध अभियान चलाकर काफी हद तक इस पर अंकुश लगाने के प्रयास किए साथ ही स्कूलों में शिक्षा को लेकर भी उन्होंने नैतिकता का पाठ पढ़ाया और बच्चों को प्रेरित किया उनकी शिक्षा सभी के लिए एक उदाहरण बनी रही इसके अलावा अपराध उन्मूलन अभियान में विशेष एवं उल्लेखनीय योगदान करने वाले तथा अपराधियों पर एक कहर बनकर टूटने वाले कप्तान अजय कुमार पांडेय जनपद के लिए सदैव स्मरणीय नाम रहेगा । उन्होंने यहां पर तैनात रहते हुए अपने कैरियर की जबरदस्त पारी खेली तथा अपराधियों को पूरी तरह नश्ते नाबूद करने का काम किया।सर्वाधिक बदमाशों को मुठभेड़ में लंगड़ा किया और कई को काल का ग्रास बनाया।इसी प्रकार पुलिस अधीक्षक के रूप में यहां पर तैनात राजेश कुमार द्विवेदी सुलझे हुए अधिकारी है और अंदाज में बेहतरीन पुलिसिंग का उदाहरण पेश करते हैं रातों को भी जाग जाग कर अपराधियों को उनके मानदेय में घुसे रहने और अपराध करने से पहले सौ बार सोचने पर विवश करके रखते हैं। रातों को भी उन्होंने हमेशा जाकर पूरी मुस्तैदी के साथ अपनी पुलिस को भी इस बात के लिए प्रेरित करके रखा है की जिम्मेदारी के साथ अपने कर्तव्यों एवं दायित्वों का निर्वहन करें ताकि अपराधी उन्मूलन अभियान में पुलिस को सार्थक सफलता मिल सके जैसे कि अभी तक मिलती आई है । पुलिस अधीक्षक राजेश कुमार द्विवेदी कम्युनिटी पुलिसिंग को भी बढ़ावा देते हैं तथा आम जनमानस के साथ बहुत अच्छा और दोस्ताना व्यवहार रखते हैं पीड़ितों की सदैव बातों को गंभीरता पूर्वक सुनते हैं, और उनकी समस्याओं का निस्तारण करते हैं। साथ ही उनका प्रयास है कि अधीनस्थ भी आमजन के साथ बेहतर तरीके से वार्ता कर समस्या का समाधान करें। कुल मिलाकर राजेश कुमार दुर्वेदी ने जनपद में अपनी कार्यप्रणाली से सभी को प्रभावित करके रखा है। और अपने अधीनस्थों के लिए एक नजीर बने हुए हैं यदि कहां जाएं की एक फिल्म शहंशाह का यह गाना इन पर फिट बैठता है कि अंधेरी रातों में सुनसान राहों में जुर्म मिटाने को एक मसीहा निकलता है जिसको लोग राजेश कुमार द्विवेदी कहते हैं#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments