#हरदोई:- अवैध कब्जों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी-दीक्षा जैन#
#हरदोई:- अवैध कब्जों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी-दीक्षा जैन#
#हरदोई:- अवैध कब्जों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी-दीक्षा जैन#
#हरदोई : उपजिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन ने बताया है कि मंगलवार को ग्राम मरसा परगना बंगर स्थित गाटा संख्या 1281 को कब्जा मुक्त कराया गया। यह भूमि जंगल ढाक के रूप में दर्ज है। इस पर नीव भरकर व अर्ध निर्मित दुकानें बना कर राजेंद्रपाल, राजाराम,जयपाल आदि द्वारा कब्जा किया गया था। कब्जा हटाने की यह कार्रवाई राजस्व व पुलिस बल की संयुक्त टीम द्वारा की गयी। उपजिलाधिकारी ने कहा कि अवैध कब्जों के विरुद्ध ध्वस्तीकरण की कार्रवाई जारी रहेगी#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...


No comments