#हरदोई:- विधायक श्यामप्रकाश ने हवन पूजन कर रखी बेनीगंज क्षेत्र के भडायल ड्रेन पर सलेमपुर पुल की नींव#
#हरदोई:- विधायक श्यामप्रकाश ने हवन पूजन कर रखी बेनीगंज क्षेत्र के भडायल ड्रेन पर सलेमपुर पुल की नींव#
#हरदोई : बेनीगंज के सलेमपुर पुल की आधारशिला रख विधायक श्यामप्रकाश ने कहा बीजेपी ने आपकी समस्या को किया दूर वोट देकर उतारें कर्ज#
#अपने बेबाक बयानों के लिए प्रसिद्ध गोपमऊ विधायक श्यामप्रकाश ने बेनीगंज कोतवाली क्षेत्र के सलेमपुर भाड़ायल ड्रेन पुल निर्माण कार्यक्रम में पहुंचे गोपामऊ विधानसभा विधायक बीजेपी श्याम प्रकाश के बिगड़े बोल, जनता से बोले नमक हलाल मत बनो जिसका खाओ उसका बजाओ, हमने पुल बनवा दिया है अगला काम हमसे अगले चुनाव के बाद कहना एक आधा काम करवा देंगे बीच में नहीं, सरकार का नारा है सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास मगर श्याम प्रकाश का नारा है जो भारतीय जनता पार्टी का नहीं वो किसी काम का नहीं, जो हमारे साथ है हम उसके साथ जो हमारे साथ नहीं हम उसके साथ किसी भी कीमत पर नहीं।..चाहे हिंदू मुस्लिम किसी भी जाति समुदाय का कोई हो जो भारतीय जनता पार्टी का नहीं वह किसी काम का नहीं#
#सलेमपुर गांव में भडायल ड्रेन पर आजादी के बाद से अब तक पुल निर्माण का सपना देख रहे ग्रामीणों के सामने हकीकत में पुल निर्माण की आधारशिला रखी इसके साथ ही ग्राम प्रधान शानू सिंह द्वारा आयोजित कार्यक्रम में उपस्थित जनता से दो टूक कहा कि यह पुल बीजेपी सरकार की देन है यदि वह बीजेपी छोड़ दें तो वोट बीजेपी को देना उन्हें नहीं क्योंकि जिसका खाओ उसका एहसान जरूर मानो इसके अलावा विधायक ने कहा कि जो उनका नहीं वह उनके साथ नहीं हो सकते#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...


No comments