Breaking News

#हरदोई:- एस डी एम सदर दीक्षा जैन ने किया गौशाला का निरीक्षण, गौशाला मे चारें पानी एवं आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश#


#हरदोई:- एस डी एम सदर दीक्षा जैन ने किया गौशाला का निरीक्षण, गौशाला मे चारें पानी एवं आवश्यक व्यवस्थाएं दुरूस्त रखने के निर्देश#

#हरदोई : मुख्यमंत्री के निर्देशों के क्रम में उप जिलाधिकारी सदर दीक्षा जैन द्वारा देर रात्रि नया गाँव मुबारकपुर व खेतुई गौशाला का निरीक्षण किया गया। इस बीच गौशाला संचालक को गौवंश पशुओं के लिए चारें के अलावा भीषण गर्मी को देखते हुये पेयजल, छाव आदि की व्यवस्था दुरूस्त रखने के निर्देश दिये। उन्होंने पशुओं को दिये जाने वाले चारें की स्थिति, पशुओं के बैठने के आश्रय स्थल को देखा। निरीक्षण के दौरान सभी गायें गौशालाओं के अंदर सुरक्षित मिली। नयागांव मुबारकपुर में सोलर लाइट्स काम नहीं कर रही थी इस हेतु सम्बन्धित अधिकारी को निर्देशित किया। निरीक्षण के दौरान मौक़े पर भूसा इत्यादि सही पाया गया#
#उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान रात्रि में रोड पर क़रीब 10-12 छुट्टा पशु मिले। इसका तत्काल संज्ञान लेते हुए उन्होंने खण्ड विकास अधिकारी को निर्देश दिए कि इन छुट्टा गोवंशों को तत्काल गोशाला में स्थानांतरित करवाएँ। उन्होंने निर्देश दिया कि गोशाला में भूसा-चारा आदि की कमी न होने दी जाए। गोशाला में साफ-सफाई का भी ध्यान रखा जाए। इसके लिए समस्त संबंधित विभाग परस्पर समन्वय रखें। इस अवसर पर खण्ड विकास अधिकारी व स्टाफ के लोग मौजूद रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments