#हरदोई:- सरकार की मंशानुसार ब्लाक क्षेत्र के समस्त विकास कार्यो को गुणवत्ता परक करायें/ आकांक्षा राणा#
#हरदोई:- सरकार की मंशानुसार ब्लाक क्षेत्र के समस्त विकास कार्यो को गुणवत्ता परक करायें/ आकांक्षा राणा#
#हरदोई : अमृत सरोबर के तहत 5-5 तालाबों का चयन एवं जल संचयन कर 15 अगस्त तक पूर्ण करायें/ सीडीओ#
#हरदोई : विकास भवन के स्वर्ण जयती सभागार में ब्लाक प्रमुखों के साथ ग्रामीण क्षेत्रों के विकास कार्यो को प्रभावी गति प्रदान करने हेतु आयोजित बैठक की अध्यक्षता करते हुए मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना ने कहा कि प्रदेश सरकार की मंशानुसार अपने ब्लाक क्षेत्र के समस्त विकास कार्यो को ग्राम प्रधान एवं ब्लाक स्तरीय अधिकारी के साथ समन्वय बनाकर गुणवत्ता एवं मानक के अनुरूप करायें ताकि आम ग्रामवासी को विकास कार्यो का लाभ प्रदान हो, बैठक में क्षेत्र पंचायत में वित्त आयोग की उपलब्ध धनराशि से एक कार्य योजना बनाकर ब्लाक परिसर में अवस्थिति विभिन्न कार्यालय एवं आवासीय भवनों के जीर्णाेद्वार व उनके सुन्दरीकरण का कार्य कराये जाने पर सहमति व्यक्त की गयी तथा प्रत्येक ब्लाक में एक-एक स्मार्ट रूम जिसमें वी0सी0यूनिट, स्मार्ट टेलीविजन के साथ ही अन्य आधुनिक संचार के सहवर्ती उपकरण लगाने का निर्णय लिया गया। इस के साथ ही ब्लाक परिक्षेत्र में अवस्थित सहकारी भवन जिनका विभागीय बजट नहीं आता है तथा क्रियाशील है यथा साधन सहकारी समिति के गोदाम, कृषि रक्षा ईकाइ यूनिटो व स्वास्थ्य उपकेन्द्रों आदि को कार्य योजना में सम्मिलित करके उनके जीर्णाेद्वार का निर्णय ब्लाकगण व अधिकारियों द्वारा लिया गया। मुख्य विकास अधिकारी द्वारा ब्लाक मुख्यालय पर अभिलेखों के संरक्षण हेतु ब्लाक परिसर में उपलब्ध किसी उपयुक्त भवन में अभिलेखागार बनाये जाने हेतु सभी प्रमुखों ने सहमति व्यक्त की गयी, इसके साथ ही मुख्य विकास अधिकारी ने ब्लाक प्रमुखों से कहा प्रत्येक ब्लाक में अमृत सरोबर के अन्तर्गत 05 05 तालाबों का चयन कर उन्हें जल संचयन हेतु 15 अगस्त, 2022 तक पूर्ण कराने एवं प्रत्येक ब्लाक में एक-एक स्टेडियम के निर्माण में प्रभावी कार्यवाही कराने तथा ग्राम पंचायतों द्वारा बनायी गयी अपनी वाटिका, पंचायत भवन के प्रभावी रूप से क्रियाशील कराने में अपेक्षित सहयोग प्रदान करें, हरदोई : बैठक में मुख्य विकास अधिकारी आकांक्षा राना, जिला विकास अधिकारी अजय प्रताप सिंह, जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र एवं उपायुक्त,मनरेगा के साथ ही ब्लाक प्रमुख, अहिरोरी धर्मवीर सिंह पन्ने, ब्लाक प्रमुख शाहाबाद त्रिुपेरेश मिश्रा, ब्लाक प्रमुख पिहानी कुशी बाजपेई, ब्लाक प्रमुख हरपालपुर अनोखे लाल कश्यप, ब्लाक प्रमुख बावन शिवा सिंह, ब्लाक प्रमुख साण्डी अनिल सिंह, ब्लाक प्रमुख भरावन विनोद सिंह तोमर के साथ ही ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुरसा धनन्जय मिश्र, ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सण्डीला अमित गुप्ता एवं ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि भरखनी धीरेन्द्र सिंह सेनानी, ब्लाक प्रमुख हरियावां के प्रतिनिधि मौजूद रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments