Breaking News

#हरदोई : टड़ियावां - बीईओ के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन#


#हरदोई : टड़ियावां - बीईओ के स्थानांतरण पर विदाई समारोह का आयोजन#

#हरदोई : टड़ियावां - बीआरसी  टड़ियावां पर सम्मान समारोह कार्यक्रम आयोजित किया गया, जिसमें बीईओ डा. सत्य प्रकाश यादव को सभी ने अंग वस्त्र व उपहार भेंट किए#

#ब्लाक टडियावा में कार्यरत रहे खण्ड शिक्षा अधिकारी डॉ.सत्य प्रकाश यादव का स्थानांतरण रायबरेली जनपद  को हुआ है।उनके  स्थानांतरण के बाद विदाई समारोह का कार्यक्रम का आयोजन किया गया।विदाई समारोह कार्यक्रम में ब्लॉक के ए आर पी प्रधानाध्यापक शिक्षक शिक्षिकाओं शिक्षामित्र व अनुदेशकों ने उन्हें अंगवस्त्र व अन्य उपहार देकर सम्मानित किया।उनके कार्यकाल की सराहना की।श्री यादव ने कोविड में दिवंगत शिक्षक स्व.जितेन्द्र सिंह राणा व स्व राजीव मिश्रा की याद में बनाये गये स्मृति वाटिका का अनावरण भी किया। साथ ही एआरपी विवेक गुप्ता ने कहा कि पहली बार किसी बीईओ ने बच्चों के साथ व शिक्षकों के साथ भावनात्मक रूप से जुड़ते हुए बेसिक शिक्षा में बहुत सारे बदलाव करके दिखाए,मंच संचालन कर रहे  मनीष मिश्रा ने भी बीईओ द्वारा  किये गये कार्यों की सराहना की।वरिष्ठ शिक्षक अवधेश सिंह ने कहा कि शिक्षकों का दिल जीतकर किस प्रकार कार्य कराया जा सकता है,इसकी मिशाल बीईओ ने करके दिखाई।इस मौके पर विनीत कोहली,अंकुर सिंह,अखिलेश गुप्ता,मंजेश अवस्थी,बीना वर्मा,अभिषेक मिश्रा,अवनीश तिवारी,रामकिंकर वाजपेयी,अशोक रठौर आदि साथी उपस्थित रहे,जिसमे नुपुर गुप्ता ने  ने बीईओ के पूरे 4 वर्ष के कार्यकाल का वीडियो बनाकर प्रोजेक्टर द्वारा प्रस्तुतीकरण किया#

खोज जारी है.24× 7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments