#हरदोई:- सवायजपुर - जिलाधिकारी ने किया नगला पट्टू में स्थित अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण#
#हरदोई:- सवायजपुर - जिलाधिकारी ने किया नगला पट्टू में स्थित अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण#
#हरदोई:- सवायजपुर - जिलाधिकारी ने किया नगला पट्टू में स्थित अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण#
#हरदोई:- सवायजपुर - उप जिलाधिकारी सवायजपुर राकेश सिंह द्वारा विकास खण्ड भरखनी के अन्तर्गत नगला पट्टू में स्थित अस्थायी गौवंश आश्रय स्थल का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय मौके पर ग्राम प्रधान एवं गौ पालक भी उपस्थित मिले। निरीक्षण के दौरान गौशाला की व्यवस्थाएं संतोष जनक पायी गयी। गौशाला में देखा गया कि दाना, भूसा, चारा एवं पानी का उचित प्रबन्ध था। गौ पालकों द्वारा बताया गया कि पंचायत सचिव के द्वारा गौशाला का निरीक्षण बहुत कम किया जाता है। इस सम्बन्ध में खण्ड विकास अधिकारी को तत्काल दूरभाष पर उप जिलाधिकारी निर्देशित किया गया कि ग्राम प्रधान को और उचित व्यवस्थाएं कराने के निर्देश दिये गये#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments