#हरदोई:- सुरसा - पंचायत भवन का कायाकल्प कराते हुए इसका उपयोग किया जा सकता हैः-गिरीश चन्द्र#
#हरदोई:- सुरसा - पंचायत भवन का कायाकल्प कराते हुए इसका उपयोग किया जा सकता हैः-गिरीश चन्द्र#
#हरदोई:- सुरसा - पंचायत भवन का कायाकल्प कराते हुए इसका उपयोग किया जा सकता हैः-गिरीश चन्द्र#
#हरदोई:- सुरसा - जिला पंचायत राज अधिकारी गिरीश चन्द्र ने बताया है कि ग्राम पंचायत बहरौली विकासखंड सुरसा में पंचायत भवन का निरीक्षण किया गया। जिसमे पंचायत भवन की छत गुणवत्तायुक्त पायी गयी। केवल एक कोना टूटा है उपस्थित लोगो द्वारा बताया कि ट्रक ने टक्कर मारी थी जिसको ठीक किया जाना है खिड़की दरवाजे लगने हैं मरम्मत का कार्य होना है। इस सम्बन्ध में उन्होने बताया कि पंचायत भवन का कायाकल्प कराते हुए इसका उपयोग किया जा सकता है। इस सम्बन्ध में ग्राम सचिव से स्पष्टीकरण मांगा गया है कि अभी तक इसका स्टीमेट क्यों नहीं बनवाया गया सचिवालय स्थापित करने हेतु कोई कार्रवाई नहीं की गई#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments