Breaking News

#हरदोई : टड़ियावां - निर्माणाधीन गौशाला के निर्माण कार्य में हो रहा बंदर बांट,बेख़बर जिम्मेदार#


#हरदोई : टड़ियावां - निर्माणाधीन गौशाला के निर्माण कार्य में हो रहा बंदर बांट,बेख़बर जिम्मेदार#

#हरदोई : टड़ियावां - प्रदेश सरकार द्वारा किसानों की समस्याओं को देखते हुए आवारा गौ पशुओं से किसान को निजात दिलाने के लिए सभी ग्राम पंचायतों में गौशाला/गौ आश्रय स्थल बनवाने के निर्देश जारी किए थे। सरकार के निर्देशन के क्रम में हरदोई जिले के डीएम व सीडीओ ने सभी बीडीओ व सचिव को गौशाला बनवाने के लिए निर्देशित किया था। उसी क्रम में यहाँ टड़ियावां ब्लॉक की ग्राम पंचायत जपरा में गौशाला का निर्माण हो रहा है। जिसमें जिम्मेदारों की शिथिलता से सचिव व ग्राम प्रधान की मिलीभगत से निर्माण कार्य में लापरवाही बरती जा रही, गौशाला को खाऊ कमाऊ आदत् की भेंट चढ़ाया जा रहा है#
#ग्राम पंचायत के ग्रामरोजगार सेवक सर्वेशकुमार का कहना है कि 3 लाख से ऊपर रुपये निकल चुके जिसके बाद भी गौशाला अधूरी पड़ी है। बीडीओ टड़ियावां ऊषा देवी से जब उक्त संबंध में बात हुई तो बताया कि गौशाला निर्माणाधीन है।अभी कोई पैसा नही निकला है,आरोप गलत है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments