Breaking News

#हरदोई:- बेनीगंज - अग्नि सचेतक कार्य योजना के तहत अग्निशमन द्वितीय अधिकारी संडीला ने निरीक्षण कर किया जागरूक#


#हरदोई:- बेनीगंज - अग्नि सचेतक कार्य योजना के तहत अग्निशमन द्वितीय अधिकारी संडीला ने निरीक्षण कर किया जागरूक#

#हरदोई:- बेनीगंज - अग्नि सचेतक कार्य योजना के तहत अग्निशमन द्वितीय अधिकारी संडीला ने निरीक्षण कर किया जागरूक#

#हरदोई : बेनीगंज - जिले के संडीला, कोथावां व बेनीगंज आदि कस्बों में अग्नि सचेतक कार्य योजना के तहत अग्निशमन द्वितीय अधिकारी संडीला ने बैंकों, सीएचसी व पीएचसी का निरीक्षण कर अधिकारियों व कर्मचारियों को आग से बचाव के प्रति जागरूक किया#
#जानकारी के मुताबिक जनपद के अलग-अलग जगहों पर मुख्यमंत्री उत्तर प्रदेश द्वारा अग्निशमन सेवा 100 दिनों की कार्य योजना तैयार की गई है। जिसमें प्रत्येक ब्लॉक में अग्निशमन एवं जीवन संरक्षण हेतु 100 समाजसेवी प्रशिक्षित कर तैयार एवं पंजीकृत करने हेतु अग्नि सचेतक योजना का स्वरूप पर कार्यवाही किए जाने की अपेक्षा की गई है। उक्त के क्रम में प्रत्येक ब्लॉक में अग्निशमन के माध्यम से ऐसे नवयुवक जो शारीरिक एवं शैक्षिक रूप से दक्ष हो। जिनके माध्यम से अग्नि निरोधक प्रचार-प्रसार कर सके एवं बृहद अग्निकांडो पर समाजसेवी होने के नाते आवश्यक मदद भी प्राप्त हो सके के क्रम में अग्निशमन अधिकारियों को निर्देशित किया गया है। मुख्यमंत्री के आदेश के क्रम में जिला अधिकारी हरदोई के आदेश पत्र के अनुपालन में जनपद हरदोई के समस्त सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र,जिला चिकित्सालय में अग्निशमन व्यवस्था को सुचारू और सुदृह्न करने की निर्देश दिए गए हैं#
#उक्त कार्यक्रम के बारे में अग्निशमन द्वितीय अधिकारी संडीला ओम प्रकाश श्रीवास्तव व सहायक सत्येंद्र कुमार गौतम ने उक्त जानकारी देते हुए बताया है कि डी0जी0 फायर सर्विस उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा जिले के फायर अधिकारियों को अपने-अपने कार्य क्षेत्र के बैंकों व सीएचसी आदि का निरीक्षण बुधवार व बृहस्पतिवार यानी कि 2 दिवस फायर सेफ्टी ऑडिट, मार्कड्रिल व आग लगने की स्थिति में बचाव के बारे में जागरूक कर सूचना प्रेषित करें, बुधवार को सीएचसी कोथावां व नगर की बैंकों जैसे पंजाब नेशनल बैंक शाखा बेनीगंज, बैंक ऑफ इंडिया शाखा बेनीगंज, इंडियन बैंक शाखा बेनीगंज सहित भारतीय स्टेट बैंक शाखा बेनीगंज का निरीक्षण कर कार्यरत शाखा प्रबंधक सहित अन्य अधिकारियों तथा कर्मचारियों को आग से बचाव तथा तत्कालीन इमरजेंसी डायल 112 नंबर के बारे में अवगत कराया। और उन्होंने कहा कि एबीसी सी0ओ0टू गैस का प्रयोग आग बुझाने के बारे में जानकारी दी।साथ ही ग्राहकों के पलायन के बारे में भी बताया। इस मौके पर पीएनबी शाखा प्रबंधक शीतल गुप्ता, बैंक ऑफ इंडिया शाखा प्रबंधक शशांक चौधरी,आशीष वर्मा,सुभाष शर्मा, अर्चित दीक्षित,सौम्या गुप्ता, अपूर्वी मुखर्जी,बैंक बी0सी0मोहित तिवारी, सतीश अवस्थी, मनीष अवस्थी, चतुर्थ कर्मचारी सर्वेंद्र कुमार आदि उपस्थित रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments