#हरदोई:- पिहानी - पालिकाअध्यक्षऔरअधिशासीअधिकारी ने, निर्माणाधीनअंत्येष्टि स्थल का किया निरीक्षण#


#हरदोई:- पिहानी - पालिकाअध्यक्षऔरअधिशासीअधिकारी ने, निर्माणाधीनअंत्येष्टि स्थल का किया निरीक्षण#

#हरदोई : पिहानी - मीरा गैस गोदाम के पीछे निर्माणाधीन अंत्येष्टि स्थल का चेयरमैन जमाल साजिद चांद व अधिशासी अधिकारी अहिबरन लाल ने स्थलीय निरीक्षण किया। निरीक्षण के बाद उन्होंने कहा कि इस्तेमाल की जा रही टीन शेड और लोहे के पाइप स्टीमेट के मुताबिक है।उल्लेखनीय है कि पूर्व में कस्बे के समाजसेवी अभिषेक वैश्य रिशु,अभिषेक शुक्ला अनुज व किसान नेता राहुल मिश्रा ने गुणवत्ताविहीन निर्माण कार्य का आरोप लगाया था जिसके बाद उसे पालिका ने जेसीबी से ध्वस्त करा दिया था। बुधवार को दोबारा आपत्ति जताने के बाद पालिकाध्यक्ष व ईओ ने निर्माण स्थल का निरीक्षण किया। चेयरमैन जमाल साजिद चांद ने बताया कि मौके पर प्रयुक्त की जाने वाली टीन सेट का गेज वही है जो स्टीमेट में दर्शाया गया है साथ ही लोहा भी मानकों के अनुरूप है। अगर किसी को कोई शिकायत है तो उसे पालिका को अवगत कराएं। चेयरमैन चांद ने यह भी बताया कि ठेकेदार ने शिकायत की है कुछ लोगों द्वारा उसका निर्माण कार्य जबरन रुकवा दिया गया। उनको इस आशय का नोटिस भी प्रेषित किया गया है। अधिशासी अधिकारी ने बताया कि सभी चुनाई अब्बल ईटों से की जाएगी। खराब ईटो को मौके से हटवा दिया गया है। नोटिस के संबंध में बात करने पर युवा भाजपा नेता अभिषेक वैसे रिशु व समाज सेबी अभिषेक शुक्ला अनुज, व, किसान नेता राहुल मिश्रा ने बताया कि ठेकेदार द्वारा लगाया गया आरोप निराधार है,पता चला था कि टीन शेड आदि में गुणवत्ता का ध्यान नही रखा गया इसी को लेकर अंत्येष्टि स्थल गए थे। गाली गलौज का आरोप निराधार है। और किसान नेता राहुल मिश्रा ने यह भी कहा है ठेकेदार कमल वर्मा व नगर पालिका प्रशासन पिहानी के द्वारा उनको जो नोटिस भिजवाई गई है वह उनकी छवि को धूमिल करने का प्रयास है इसको लेकर जल्द ही भारतीय किसान यूनियन अंत्येष्टि स्थल पर धरना प्रदर्शन करेगा वहीं अभिषेक शुक्ला अनुज ने कहा की नगर पालिका प्रशासन तानाशाही रवैया अपना रहा हैं और उनकी आवाज को दबाने की कोशिश कर रहे हैं उन्होंने कहा इस लड़ाई को अभी और आगे तक ले जाएंगे और दूध का दूध पानी का पानी करेंगे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments