Breaking News

#हरदोई:- जिलाधिकारी ने किया शासन द्वारा स्वीकृत कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण, सुरक्षात्मक परियोजना को 15 जून से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश#


#हरदोई:- जिलाधिकारी ने किया शासन द्वारा स्वीकृत कटाव निरोधक कार्यों का निरीक्षण, सुरक्षात्मक परियोजना को 15 जून से पूर्व पूर्ण करने के निर्देश#

#हरदोई : जनपद हरदोई के अन्तर्गत गंगा एवं गर्रा नदी से हो रहे कटाव की रोकथाम हेतु शासन द्वारा स्वीकृत कटाव निरोधक कार्यों की परियोजना के अन्तर्गत वर्तमान में चलित परियोजना ग्राम समूह मिरकापुर बाबरपुर एवं बांये किनारे पर स्थित कहांरकोला लागत रु० 337.77 लाख के अन्तर्गत ग्राम मिरकापुर में कराये जा रहे कार्यों का निरीक्षण जिलाधिकारी महोदय, हरदोई द्वारा किया गया। मिरकापुर में कुल 410 मीटर लम्बाई में कार्य प्रस्तावित किए गये, जिसमें 11 अदद परक्यूपाइन स्पर साथ नदी के किनारों पर बेटीवियर / चापा घास लगाने का कार्य प्राविधानित किया गया है। 11 अदद स्परों के पर आरबीएम की भराई के साथ ईसी बैग लगाने का कार्य पूर्ण पाया गया। परक्यूपाइन लगाने का कार्य अवशेष है। कार्यस्थल पर कार्यस्थल की आवश्यकतानुसार परक्यूपाइन उपलब्ध पाई गई। जिलाधिकारी महोदय द्वारा कार्य को प्रत्येक दशा में दिनांक 15 जून से पूर्व पूर्ण कराने के निर्देश अधिशासी अभियन्ता, हरदोई खण्ड शारदा नहर हरदोई को दिये गये। साथ ही यह भी निर्देशित किया गया ग्राम मिरकापुर के अपस्ट्रीम में गर्रा नदी 90 डिग्री पर दांये किनारे से टकरा रही है, जिस कारण बाढ़ काल में कटाव की समस्या उत्पन्न हो सकता है। अतः उक्त स्थल पर कटाव को रोकने के लिए आवश्यक उपाय अवश्य किए जाये। ग्राम छितरामऊ में छितरामऊ, नोनखारा दक्षिणी एवं मोहद्दीनपुर लागत रु० 464.20 लाख की परियोजना के अन्तर्गत कार्यों का निरीक्षण किया गया उक्त परियोजना स्थल के अप स्ट्रीम में स्थित ग्राम बम्हटापुर में गत वर्ष कराये गये बाढ़ परियोजनाओं के कार्य को आवश्यकतानुसार रिक्यूबमेन्ट के निर्देश अधिशासी अभियन्ता हरदोई खण्ड शारदा नहर हरदोई को दिये गये एवं ग्राम छितरामऊ में वर्तमान में चलित बाढ़ सुरक्षात्मक परियोजना को प्रत्येक दशा में दिनांक 15 जून से पूर्व पूर्ण कराये#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments