#हरदोई:- शाहाबाद - बेख़ौफ़ झोलाछाप चिकित्सक गरीबों को बना रहे शिकार#
#हरदोई:- शाहाबाद - बेख़ौफ़ झोलाछाप चिकित्सक गरीबों को बना रहे शिकार#
#हरदोई : शाहाबाद - क्षेत्र में सैकड़ों झोलाछाप डॉक्टर इंसानी जिंदगी के लिये खतरा बनते जा रहे हैं। क्षेत्र में झोलाछाप डॉक्टर मरीजों को भर्ती कर धड़ल्ले से पेड़ पर बोतल टांगकर मरीजों की जिंदगी से खिलवाड़ कर रहे हैं। नगर सहित तहसील क्षेत्र में झोला छाप डॉक्टरों की भरमार है।किसी डॉक्टर के सानिध्य में चार छः महीने ट्रेंनिग करके ये खुद की कोई छोटी-मोटी दुकान खोलकर डॉक्टर बन जाते हैं और मरीजों को इलाज के नाम पर लूटते रहते हैं#
#सीएचसी शाहाबाद के अन्तर्गत हर्रई गांव में 2 तथाकथित डॉक्टर छोटी सी दुकान में बैठकर बिना सुविधाओं के मरीजों को खुले में रोड के नीचे चारपाई व टेबलों पर बिना किसी खौफ के मरीजों को भर्ती कर उनका इलाज करता है। जबकि इन तथाकथित डॉक्टरों को अंग्रेजी दवाओं की कोई डिग्री भी नही है।ऐसे डाक्टर एक नही बल्कि नगर सहित ग्रामीण इलाकों में जगह-जगह दुकान खोलकर बैठे हुए हैं। जानकारी के अनुसार हर्रई गांव में झोलाछाप डॉक्टर अख्तर और नईम खां हर्रई चौराहे के निकट बगल में दोनों झोलाछाप डॉक्टर गरीबों का खून चूस रहे हैं। सबसे खास बात यह है कि हर्रई में पीएचसी भी संचालित है।उसके बाबजूद यह दोनों झोलाछाप बेख़ौफ़ गरीबों को शिकार बना रहे हैं।सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार उक्त झोलाछाप डॉक्टर इंजेक्शन से लेकर बोतल लगाना इनके लिए आम बात बनकर रह गयी है। जबकि इनके पास कोई भी डिग्री नही है। बताया गया है कि उक्त दोनों डॉक्टर हाईस्कूल पास भी नही हैं#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments