Breaking News

#हरदोई:- बावन - भक्तो को दिए हुए वचन निभाते हैं भगवान-संजय मिश्रा#


#हरदोई:- बावन - भक्तो को दिए हुए वचन निभाते हैं भगवान-संजय मिश्रा#

#हरदोई : बावन - ब्लॉक बावन के गांव हसनापुर में चल रहे चतुर्थ विष्णु महायज्ञ एवम् भागवत कथा के अंतर्गत व्यास संजय मिश्रा ने पूतना वध की कथा सुनाई। भगवान अपने भक्तों को दिए हुए वचन जरूर निभाते हैं। भगवान ने पूतना को भी वचन दिया था। पूतना पूर्व जन्म में राजा बलि की पुत्री थी। भगवान जब बामन का रूप धारण करके राजा बलि से भिक्षा मांगने पहुंचे तो उनके उस मन मोहक रूप को देखकर राजा बलि की पुत्री मन ही मन भगवान को अपने पुत्र के रूप में स्तन पान कराने की कामना करने लगी लेकिन जब भगवान ने राजा बलि को छल कर भिक्षा के रूप में तीनों लोक मांग लिए तो राजा बलि की पुत्री भगवान से घृणावश दूध पिलाने की कामना त्याग कर जहर पिलाकर मार डालने की कामना करने लगी। भगवान ने उसकी दोनों इच्छाओं को पूर्ण होने का वचन दे दिया। वहीं राजा बलि की पुत्री इस जन्म में पूतना के रूप में जन्म लिया और प्रभु ने उसकी दोनों इच्छाएं पूर्ण की स्तनपान भी किया और जहर भी पिया तथा पूतना का वध करके राक्षसी शरीर से मुक्ति दी#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments