#हरदोई:- गौसगंज - शो पीस बनकर रह गई पानी की टंकी, पानी के लिए आज भी तरस रहे गौसगंज के ग्रामीण, जिम्मेदार मौन#
#हरदोई:- गौसगंज - शो पीस बनकर रह गई पानी की टंकी, पानी के लिए आज भी तरस रहे गौसगंज के ग्रामीण, जिम्मेदार मौन#
#हरदोई:- गौसगंज - शो पीस बनकर रह गई पानी की टंकी, पानी के लिए आज भी तरस रहे गौसगंज के ग्रामीण, जिम्मेदार मौन#
#हरदोई : गौसगंज - जहां योगी सरकार जनता को पानी देने का वादा करती है और कोशिश भी करती है लेकिन कई जगह अभी भी ऐसी हैं जहां पर पानी मिलना ग्रामीणों का जैसे एक सपना सा रह गया है। आपको बताते चले विकास खण्ड कछौना क्षेत्र के गौसगंज गांव में कई वर्षों से बनी पानी की टंकी एक मात्र शोपीस बनकर खड़ी है। वही गौसगंज गांव में जल परियोजना की बेहतर व्यवस्था मात्र कागजों पर ही चल रही है ।पानी की टंकी का कुछ वर्ष पहले सर्वे कर टंकी को चालू किया गया।लेकिन आज भी आधी से ज्यादा आबादी को टंकी से एक बूंद भी पानी मिलना मुनासिब नही हुआ। गांव की लगभग आधी से ज्यादा आबादी इस जल समस्या को लेकर परेशान है। प्राप्त जानकारी के अनुसार विकास खण्ड कछौना क्षेत्र के गौसगंज गांव में 15 वर्ष पहले 45000 लीटर पानी की टंकी का निर्माण हुआ था । लेकिन गांव में पाइप लाइन का कार्य पूरी तरह ध्वस्त होने के कारण पानी की सप्लाई बंद पड़ी है। इतने वर्ष बीत जाने के बाद भी गांव के लोगों को आज तक पानी नसीब नहीं हो रहा है। गांव वालों की मानें तो जब टंकी का निर्माण हुआ है। तब ठेकेदारों द्वारा बेहद घटिया क्वालिटी की पानी सप्लाई के लिए डाली गई पाइप लाइन जो जगह जगह पूरी तरह ध्वस्त है। जिसके चलते ग्रामीणों को टंकी से पानी मिलना मुनासिब नही हो सका, गांव की सडकें भी हो रही है ध्वस्त, जिससे गांव की जनता में योगी सरकार की लचर व्यवस्था को लेकर काफी आक्रोश व्याप्त है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments