#हरदोई:- हर घर तिरंगा कार्यक्रम 11 से 17 अगस्त तक मनाया जायेगा#
#हरदोई:- हर घर तिरंगा कार्यक्रम 11 से 17 अगस्त तक मनाया जायेगा#
#हरदोई : अधिशासी अधिकारी नगर पालिका परिषद हरदोई रवि शंकर शुक्ल ने बताया है कि शासन के निर्देशानुसार जनपद में आजादी के अमृत महोत्सव के अन्तर्गत हर घर तिरंगा कार्यक्रम सफलता पूर्वक मनाये जाने हेतु आज नगर पालिका परिषद, हरदोई के पं० दीन दयाल उपाध्याय सभागार में अध्यक्ष नगर पालिका परिषद, हरदोई सुख सागर मिश्र मधुर की अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई। मा0 अध्यक्ष ने कहा कि हर घर तिरंगा कार्यक्रम से नागरिकों मे राष्ट्रवाद की भावना प्रबल होगी। इस बैठक में ललित कुमार कश्यप, मनोज त्रिवेदी, मुनि मिश्रा, महेश नाहर, आदेश प्रताप सिंह, अमित त्रिवेदी रानू सभासद, बादशाह सिंह, अतुल कटियार, राम किशोर सभासद प्रतिनिधि, विमलेश कुमार दीक्षित जिलाध्यक्ष उ०प्र० उद्योग व्यापार, अशोक, उपाध्याय महामंत्री, अब्बास हुसैन जिला प्रभारी अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, दुर्गेश चन्द्र गुप्ता जिला महामंत्री, मनीष चौहान युवा नगर अध्यक्ष, अखिल भारतीय उद्योग व्यापार मण्डल, दीपक मिश्रा नेकी की दीवार, इशरत अली एवं अन्य गणमान्य लोग उपस्थित रहे#
#उन्होंने बताया है कि शासन के निर्देशों के अनुसार हर घर तिरंगा को सफल बनाये जाने हेतु 11 अगस्त 2022 को तिरंगा नगर में निकाले जाने पर सहमति बनी इसके अलावा जन जागरूकता हेतु 11 अगस्त 2022 को रंगोली कार्यक्रम, 12 अगस्त बच्चों की खेलकूद प्रतियोगिता, 13 अगस्त को तिरंगा से सम्बन्धित कार्यक्रम, 14 अगस्त को निबन्ध प्रतियोगिता, 15 अगस्त को वृक्षारोपण, 16 अगस्त को सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं 17 अगस्त 2022 को स्वतन्त्रता संग्राम सेनानी एवं उनके आश्रितों, शहीद हुए सैनिको के परिजनों को सम्मानित करने का कार्यक्रम निर्धारित किया गया। इस कार्यक्रम के लिये होर्डिंग तथा बैनर, पम्पलेट लगवाये जाने का निर्णय लिया गया। नगर हरदोई के प्रत्येक वार्ड में इस कार्यक्रम को संपन्न कराये जाने हेतु नगर पालिका के अधिकारियों/कर्मचारियों को जोनल, नोडल अधिकारी नामित किया गया है, जिसमें नगर पालिका के सफाई नायक/मेट तथा कर समाहर्ता भी सहयोग हेतु नामित किये गये है। नगर की ड्रोन से वीडियग्राफी कराये जाने का निर्णय लिया गया है। जिलाधिकारी के निर्देशानुसार यह कार्यक्रम वृहद स्तर पर आयोजित किया जायेगा इसमें सभी विभागों, स्वयं सेवी संगठनों, विद्यालयों आदि का सहयोग लिया जायेगा। नगर में पी०ए० सिस्टम के माध्यम से प्रचार प्रसार कराये जाने का निर्णय लिया गया। इस बैठक में बालेश्वर मिश्र लेखाकार कमल किशोर निर्माण लिपिक, विद्या भूषण सिंह स्वास्थ्य लिपिक आदि उपस्थित रहे#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments