#हरदोई:- टड़ियावां - जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया दो इन्टर कालेजों का आकस्मिक निरीक्षण#
#हरदोई:- टड़ियावां - जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया दो इन्टर कालेजों का आकस्मिक निरीक्षण#
#हरदोई:- टड़ियावां - जिला विद्यालय निरीक्षक ने किया दो इन्टर कालेजों का आकस्मिक निरीक्षण#
#प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टॉप का अग्रिम आदेश तक वेतन रोकने के निर्देश#
#हरदोई : टड़ियावां - जिला विद्यालय निरीक्षक वी0के0 दुबे द्वारा गुरुवार को राजकीय इण्टर कालेज टड़ियावाँ का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में प्रधानाचार्य कौशल किशोर, प्रवक्ता रजनीश कुमार सिंह, सहायक अध्यापक जगदीश चन्द्र भगत, संजय कुमार उपस्थित पाये गये तथा विमलेश कुमार आकस्मिक अवकाश पर पाये गये। विद्यालय में अध्ययनरत छात्र/छात्राओं का अधिगम स्तर संतोषजनक पाया गया। कक्षा 11 व कक्षा 12 में अंग्रेजी विषय रजनीश कुमार सिंह द्वारा पढाया जा रहा था, शिक्षण कार्य के समय उपस्थित छात्र-छात्राओं से कुछ प्रश्न पूछे गये तो उनके द्वारा सही उत्तर दिया गया। कक्षा 10-ए में हिन्दी विषय की अध्यापिका द्वारा पढ़ाया जा रहा था। कक्षा 10-बी में शिक्षण कार्य होता पाया गया। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा निरीक्षण के दौरान सभी शिक्षक अपने-अपने कक्षा कक्षों में अध्यापन कार्य करते पाये गये। विद्यालय में कक्षा कक्षों टॉयलीकरण का कार्य होता पाया गया। विद्यालय में साफ-सफाई ठीक पायी गयी, विद्यालय में छात्रों की प्रवेश प्रक्रिया गतिमान पायी गयी, कई छात्र एवं अभिभावक विद्यालय में उपस्थित पाये गये। प्रधानाचार्य कक्ष में बायोमैट्रिक मशीन क्रियाशील पायी गयी। विद्यालय में वृक्षारोपड़ का कार्य कराया जा चुका है। विद्यालय में समस्त व्यवस्थाएँ संतोषजनक पायी गयी#
#इसके उपरान्त अपरान्ह पंडित दीन दयाल उपाध्याय राजकीय मॉडल इण्टर कालेज सिकरोहरी, विद्यालय का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय विद्यालय में प्रधानाचार्य राजीव कुमार मिश्र, प्रवक्ता अरूणेन्द्र वर्मा, सहायक अध्यापक आशीष दीक्षित, दिलीप कुमार गुप्ता उपस्थित पाये गये। कनिष्ठ सहायक अश्वनी कुमार श्रीवास्तव अनुपस्थित पाये गये। उपस्थित पंजिका के अवलोकन से ज्ञात हुआ कि लिपिक के कालम में प्रतिकर अवकाश अंकित है, किन्तु प्रतिकर अवकाश से सम्बन्धित कोई भी प्रार्थना पत्र विद्यालय में नहीं पाया गया। इस सम्बन्ध में जानकारी चाही गयी, तो ज्ञात हुआ कि लिपिक के कालम में आशीष दीक्षित स०अ० द्वारा बिना किसी प्रार्थना पत्र के प्रतिकर अवकाश अंकित किया गया है। विद्यालय में अध्यनरत छात्र/छात्राओं का अधिगम स्तर संतोषजनक नहीं पाया गया। कक्षा-कक्षों में काफी गन्दगी पायी गयी, जाला लगा हुआ था। प्रधानाचार्य द्वारा विद्यालय के प्रांगण में कुछ वृक्षारोपण कराया गया है। जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा विद्यालय के मुख्य द्वार के आसपास खाली पड़ी जमीन पर वृक्षारोपण कराये जाने के निर्देश दिये गये#
#उन्होने अपने निरीक्षण में पायी गयी कमियों की कार्यवाही में प्रतिकर अवकाश के सम्बन्ध में संतोषजनक साक्ष्य प्रस्तुत न किये जाने की स्थिति में अश्वनी कुमार श्रीवास्तव कनिष्ठ सहायक का एक दिन का वेतन अवरूद्ध किया गया, तथा सहायक अध्ययापक आशीष दीक्षित को निर्देशित किया गया कि इस सम्बन्ध में अपना स्पष्टीकरण वांछित साक्ष्यों सहित तीन दिवस के अन्दर प्रधानाचार्य के माध्यम से कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक हरदोई में उपलब्ध कराये। विद्यालय में बच्चों का अधिगम स्तर संतोषजनक न पाये जाने, विद्यालय के कक्षा कक्षों काफी गन्दगी पाये जाने के दृष्टिगत प्रधानाचार्य सहित समस्त स्टॉफ का अग्रिम आदेशों तक वेतन अवरूद्ध किया गया। तथा आदेशित किया गया कि शतप्रतिशत अनुपालन सुनिश्चत करते हुए वांछित फोटोग्राफ्स सहित अनुपालन आख्या एक सप्ताह में कार्यालय जिला विद्यालय निरीक्षक हरदोई में उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments