Breaking News

#हरदोई:- प्रकृति का ऋण चुकाने के लिए प्रत्येक ब्यक्ति को कम से कम दस पौधे अवष्य लगाने चाहिए:-अलका गुप्ता#


#हरदोई:- प्रकृति का ऋण चुकाने के लिए प्रत्येक ब्यक्ति को कम से कम दस पौधे अवष्य लगाने चाहिए:-अलका गुप्ता#

#हरदोई : शनिवार को वैदिक विद्या मंदिर इंटर कॉलेज हरदोई में विद्यालय सौंदर्यीकरण के अंतर्गत बच्चों ने सर्वप्रथम विद्यालय प्रांगण में अध्यापकों के साथ पौधे रोपित किए।एच डब्लू बी गाइड कैप्टन अलका गुप्ता ने वृक्षारोपण किया और बच्चो को अपने आसपास वृक्षारोपण करने और उसकी निरन्तर देखभाल करने के लिए उत्साहित किया।उन्होंने बताया कि प्रकृति से हम भरपूर हवा पानी ग्रहण करते हैं। इसीलिए हम पर प्रकृति का ऋण है और इस ऋण को कुछ हद तक चुकाने के लिए प्रत्येक व्यक्ति को अपने जीवनकाल में कम से कम दस पेड़ अवश्य लगाने चाहिए। प्रधानाध्यापक सुशील कुमार शर्मा ने कहा कि यदि आसपास वृक्ष लगाने के लिए अधिक जगह नही है तो अपने घर पर भी गमले आदि में औषधीय पौधे जैसे तुलसी, ऐलोवेरा, सदाबहार आदि भी लगा सकते हैं। इस अवसर पर सत्येंद्र कुमार, राजेन्द्र कुमार सरोज, बृजेश कुमार त्रिपाठी, कृष्ण मुरारी शुक्ला सहित अध्यापकों सहित सुनील, हीरा, कमलनयन ,सुनीता आदि भी उपस्थित रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments