Breaking News

#हरदोई:- कोथावां - क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई संपन्न प्राथमिकता के आधार पर कराएं विकास:-विधायक#


#हरदोई:- कोथावां - क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई संपन्न प्राथमिकता के आधार पर कराएं विकास:-विधायक#


#हरदोई:- कोथावां - क्षेत्र पंचायत की बैठक हुई संपन्न प्राथमिकता के आधार पर कराएं विकास:-विधायक#

#हरदोई : कोथावां - विकास खंड कोथावां में शुक्रवार को क्षेत्र पंचायत की बैठक ब्लॉक सभागार कोथावां में संम्पन हुई।उक्त बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में क्षेत्रीय विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा के नेतृत्व में की गई। जिसमें सदस्य विधान परिषद अशोक अग्रवाल , ब्लॉक प्रमुख कोथावां निर्भय वर्मा,जिला पंचायत सदस्य रमेश सिंह, विकास खंड अधिकारी कोथावां पंकज यादव व विकास खंड के अंतर्गत आने वाले सभी प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे। बैठक में क्षेत्र के प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्यों के साथ आगमी विकास कार्यों पर चर्चा की गई#
#उक्त बैठक में क्षेत्रीय विधायक बालामऊ रामपाल वर्मा ने कहा कि अपने-अपने क्षेत्र का विकास प्राथमिकता के आधार पर सभी ग्राम प्रधान व क्षेत्र पंचायत सदस्य कराते रहें। भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को धरातल पर पहुंचाने का काम करें, ताकि आम-जनमानस लाभवन्तित हो सके। सरकार के सपने पूर्ण हो सके। बैठक के दौरान अनिल कुमार सिंघानिया, अनूप कुमार, रामप्रसाद, कमलेश कुमार, शैलेंद्र कुमार सहित तमाम ग्राम प्रधान क्षेत्र व पंचायत सदस्य मौजूद रहे#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments