Breaking News

#हरदोई:- हिन्दु युवा वाहिनी- द्वारा सनातन संस्कृति के उत्थान, सामाजिक एकता तथा समरसता को आधार बनाकर एक ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन ब्लाक सुरसा के ग्राम कौथेलिया में किया गया/ बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने की#


#हरदोई:- हिन्दु युवा वाहिनी- द्वारा सनातन संस्कृति के उत्थान, सामाजिक एकता तथा समरसता को आधार बनाकर एक ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन ब्लाक सुरसा के ग्राम कौथेलिया में किया गया/ बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने की#


#हरदोई:- हिन्दु युवा वाहिनी- द्वारा सनातन संस्कृति के उत्थान, सामाजिक एकता तथा समरसता को आधार बनाकर एक ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन ब्लाक सुरसा के ग्राम कौथेलिया में किया गया/ बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने की#


#हरदोई:- हिन्दु युवा वाहिनी- द्वारा सनातन संस्कृति के उत्थान, सामाजिक एकता तथा समरसता को आधार बनाकर एक ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन ब्लाक सुरसा के ग्राम कौथेलिया में किया गया/ बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने की#


#हरदोई:- हिन्दु युवा वाहिनी- द्वारा सनातन संस्कृति के उत्थान, सामाजिक एकता तथा समरसता को आधार बनाकर एक ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन ब्लाक सुरसा के ग्राम कौथेलिया में किया गया/ बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने की#


#हरदोई:- हिन्दु युवा वाहिनी- द्वारा सनातन संस्कृति के उत्थान, सामाजिक एकता तथा समरसता को आधार बनाकर एक ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन ब्लाक सुरसा के ग्राम कौथेलिया में किया गया/ बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने की#


#हरदोई:- हिन्दु युवा वाहिनी- द्वारा सनातन संस्कृति के उत्थान, सामाजिक एकता तथा समरसता को आधार बनाकर एक ब्लॉक स्तरीय बैठक का आयोजन ब्लाक सुरसा के ग्राम कौथेलिया में किया गया/ बैठक की अध्यक्षता संगठन के जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने की#

#हरदोई : बैठक में संगठन के जिलाध्यक्ष शशि कुमार सिंह ने कार्यकर्ताओं को बताया कि माननीय योगी आदित्यनाथ जी तथा देश के यशस्वी प्रधानमंत्री मोदी जी किस प्रकार से देश के लिए कार्य कर रहे हैं। उन्होंने बताया कि उनके मार्ग में बहुत सी बाधायें उत्पन्न की जा रही हैं परंतु माननीय योगी जी महाराज अपने कार्य को निरंतर अंजाम दे रहै हैं।उन्होंने कहा कि राष्टवाद व हिन्दू उत्पीड़न के खिलाफ लड़ाई में कोई समझौता नही किया जायेगा#

#जिला महामंत्री राजीव खरे ने कार्यकर्ताओं को आश्वासन दिया कि उनकी किसी भी तरह की समस्या में हिन्दू युवा वाहिनी सदैव उनके साथ है। इसके अलावा उन्होंने बैठक में हिन्दु युवा वाहिनी के सुरसा ब्लाक की संगठन की ब्लाक स्तरीय इकाई का गठन करते हुए नवगठित कार्यकारिणी की घोषणा की जिसमें ब्लाक प्रभारी कृष्ण गोपाल अवस्थी, ब्लॉक संयोजक नरेश पाल सिंह, ब्लॉक अध्यक्ष जितेन्द्र सिंह, ब्लॉक महामंत्री अर्जुन लाल व मीडिया प्रभारी रवि चतुर्वेदी को बनाया। साथ ही संगठन को ब्लाक में और विस्तार देने व न्याय पंचायत तथा ग्राम पंचायत स्तर पर कार्यकारिणियों का गठन करने की दायित्व भी ब्लाक कमेटी को दिया#

#हरदोई नगर कार्यकारिणी से नगर मंत्री सचिन श्रीवास्तव, बावन ब्लॉक अध्यक्ष शिवलेश सिंह, दिनेश सिंह व हिमांशु मिश्रा ने भी बैठक को संबोधित किया#

#सर्व श्री सत्येन्द्र सिंह, आदित्य, दीपक, राज बहादुर कुशवाहा, धनन्जय सिंह, सर्वेश व प्रीतम सिंह सहित सैकड़ों हिन्दू साथी बैठक में उपस्थित रहे। तथा कार्यक्रम का संचालन कृष्ण गोपाल अवस्थी ने किया#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments