#हरदोई:- शाहाबाद -अमृत सरोवर द्वारा तालाबों, भूमिगत टैंको, बांध आदि के इस्तेमाल से जल संरक्षण किया जा सकता है#
#हरदोई:- शाहाबाद -अमृत सरोवर द्वारा तालाबों, भूमिगत टैंको, बांध आदि के इस्तेमाल से जल संरक्षण किया जा सकता है#
#हरदोई:- शाहाबाद -अमृत सरोवर द्वारा तालाबों, भूमिगत टैंको, बांध आदि के इस्तेमाल से जल संरक्षण किया जा सकता है#
#भूमिगत टैंक का निर्माण जल संरक्षण का बेहतर तरीका है:-बीडीओ#
#हरदोई : शाहाबाद - मंगलवार को विकास खंड सभागार शाहाबाद में भूगर्भ जल सप्ताह 16 जुलाई से 22 जुलाई 2022 के अंतर्गत वर्षा जल संचयन के सम्बन्ध में गोष्ठी का आयोजन किया गया। गोष्ठी मे खण्ड विकास अधिकारी शाहाबाद ने बताया कि अमृत सरोवर द्वारा तालाबों, भूमिगत टैंको, बांध आदि के इस्तेमाल से जल संरक्षण किया जा सकता है। भूमिगत टैंक का निर्माण जल संरक्षण का बेहतर तरीका है जिसके माध्यम से हम भूमि के अंदर पानी को संरक्षित रख सकते है। इस प्रक्रिया में वर्षा जल को एक भूमिगत गड्ढे मे भेज दिया जाता है जिससे भूमिगत जल की मात्रा बढ़ जाती है। साधारण रूप से भूमि के ऊपरी भाग पर बहने वाला जल सूर्य के ताप से भाप बन जाता है और हम इसका उपयोग नहीं कर पाते हैं। परन्तु इस तरीके से हम ज्यादा पानी को मिट्टी के अंदर बचाकर रख सकते हैं। इससे मिट्टी के अंदर का पानी आसानी से नहीं सूखता है और लम्बे समय तक पम्प के माध्यम से हम इसका उपयोग कर सकते है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments