#हरदोई:- स्वतंत्रता पर्व पर शहीद स्मारक, हरदोई से शहीद स्मारक सेमरिया तक 51किमी की शहीद स्मृति साइकिल रेस हुई#
#हरदोई:- स्वतंत्रता पर्व पर शहीद स्मारक, हरदोई से शहीद स्मारक सेमरिया तक 51किमी की शहीद स्मृति साइकिल रेस हुई#
#हरदोई : को सीडीओ आकांक्षा राणा ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। जिसका मैं भी सहभागी रहा और सेमरिया स्मारक स्थल पर मेरे संचालन में हुए सम्मान समारोह के अतिथि के रूप में एसपी राजेश द्विवेदी, एसडीएम सवायजपुर राकेश सिंह व बैंक आफ इण्डिया के जोनल मैनेजर अतुल प्रताप ने ध्वजारोहण कर शहीदों व स्वतंत्रता संग्राम सेनानियों के परिवारीजनों के सम्मान के साथ ही साइकिल रेस के विजेताओं एवं प्रतिभागियों को भी पुरस्कृत किया#
#वहीं पुस्तकालयाध्यक्ष सीमा मिश्र श्री सरस्वती सदन से लेकर शहीद उद्यान में पतंजलि योग समिति के समारोह में शामिल हुईं। आजादी अमृत महोत्सव के रंग में बेटा संकल्प और बालक सृजन उमंग के साथ समारोह का साक्षी बना/ वन्देमातरम्#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments