Breaking News

#हरदोई:- हर कार्यकर्ता का सम्मान है हमारी प्राथमिकता- संजय निषाद, भारी भीड़ देख गदगद हुए कैबिनेट मंत्री #हरदोई : जिले को सरकार में जिम्मेदारी दिलाने की कही बात#


#हरदोई:- हर कार्यकर्ता का सम्मान है हमारी प्राथमिकता- संजय निषाद, भारी भीड़ देख गदगद हुए कैबिनेट मंत्री #हरदोई : जिले को सरकार में जिम्मेदारी दिलाने की कही बात#


#हरदोई:- हर कार्यकर्ता का सम्मान है हमारी प्राथमिकता- संजय निषाद, भारी भीड़ देख गदगद हुए कैबिनेट मंत्री #हरदोई : जिले को सरकार में जिम्मेदारी दिलाने की कही बात#


#हरदोई:- हर कार्यकर्ता का सम्मान है हमारी प्राथमिकता- संजय निषाद, भारी भीड़ देख गदगद हुए कैबिनेट मंत्री #हरदोई : जिले को सरकार में जिम्मेदारी दिलाने की कही बात#


#हरदोई:- हर कार्यकर्ता का सम्मान है हमारी प्राथमिकता- संजय निषाद, भारी भीड़ देख गदगद हुए कैबिनेट मंत्री #हरदोई : जिले को सरकार में जिम्मेदारी दिलाने की कही बात#


#हरदोई:- हर कार्यकर्ता का सम्मान है हमारी प्राथमिकता- संजय निषाद, भारी भीड़ देख गदगद हुए कैबिनेट मंत्री #हरदोई : जिले को सरकार में जिम्मेदारी दिलाने की कही बात#


#हरदोई:- हर कार्यकर्ता का सम्मान है हमारी प्राथमिकता- संजय निषाद, भारी भीड़ देख गदगद हुए कैबिनेट मंत्री #हरदोई : जिले को सरकार में जिम्मेदारी दिलाने की कही बात#


#हरदोई:- हर कार्यकर्ता का सम्मान है हमारी प्राथमिकता- संजय निषाद, भारी भीड़ देख गदगद हुए कैबिनेट मंत्री #हरदोई : जिले को सरकार में जिम्मेदारी दिलाने की कही बात#


#हरदोई:- हर कार्यकर्ता का सम्मान है हमारी प्राथमिकता- संजय निषाद, भारी भीड़ देख गदगद हुए कैबिनेट मंत्री#

#हरदोई : जिले को सरकार में जिम्मेदारी दिलाने की कही बात#

#हरदोई : 28 सितंबर जिला मुख्यालय पर आयोजित मंडलीय कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष मत्स्य पालन विभाग के कैबिनेट मंत्री संजय निषाद ने मंच से कार्यकर्ताओं का हौसला बढ़ाते हुए कहा कि उनका हर कार्यकर्ता उनकी ताकत है तथा हर कार्यकर्ता का सम्मान सुनिश्चित करना उनकी पहली प्राथमिकता है और कहा निषाद पार्टी की नीतियों को बताने व समझाने  का कार्य करें भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर 2024 में माननीय मोदी जी को देश का पुनःप्रधानमंत्री बनाने के लिए अभी से सभी कार्यकर्ता पदाधिकारी एकजुट हो जाएं सभी वर्गों को साथ लेकर कार्य करें निषाद पार्टी की मंडलीय कार्यकर्ता बैठक का आयोजन जिला मुख्यालय पर प्रेक्षा ग्रह में किया गया। निषाद पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय कश्यप जिला अध्यक्ष मनोज कश्यप के संयोजन में आयोजित विशाल कार्यकर्ता सम्मेलन में पहुंचे कैबिनेट मंत्री कार्यकर्ताओं की भारी भीड़ देखकर गदगद हो गए। मंच पर पार्टी के विभिन्न पदाधिकारियों ने विशाल फूल माला से कैबिनेट मंत्री का स्वागत किया कार्यक्रम का संचालन निषाद राज जी की आरती व दीप प्रज्ज्वलित कर किया गया। मंत्री जी का काफिला जैसे ही संडीला बॉर्डर पर पहुंचा वहीं से निषाद पार्टी की जिला इकाई के द्वारा जगह-जगह स्वागत के लिए कार्यकर्ताओं ने संडीला बालामऊ बघौली लखनऊ चुंगी जगह जगह स्वागत फूल मालाओं से ढोल नगाड़ों के साथ किया गया। बैठक में मंत्री ने सफल कार्यक्रम के लिए निषाद पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय कश्यप जिला अध्यक्ष मनोज कश्यप को बधाई दी और कहा कि संजय निषाद बनकर जिले के कार्यकर्ताओं का काम करो आपकी हर समस्या के लिए मैं बैठा हूं आने वाले समय में आपको सम्मान मिलेगा और आने वाले आगामी नगर पालिका नगर निगम व 2024 के चुनाव के लिए अभी से एकजुट हो जाओ जिससे दुबारा देश की कुर्सी पर माननीय मोदी जी को जिताने के लिए अभी से निषाद पार्टी के कार्यकर्ता नेता बूथ स्तर पर कार्य करें बैठक में संजय कश्यप ने कहा कि निषाद पार्टी हरदोई में ही नहीं पूरे उत्तर प्रदेश व देश में झंडा बुलंद करने का काम करूंगा और हरदोई के प्रत्येक कार्यकर्ता निषाद पार्टी के नेताओं को विश्वास दिलाता हूं कि आप के मान सम्मान पर कभी आंच नहीं आने दूंगा आपके हर सुख दुख में शामिल रहूंगा जब भी मेरा सर झुकेगा हरदोई की जनता व अपने समाज के सामने झुकेगा हर गरीब शोषित वंचित पिछड़ों की हक की लड़ाई निषाद पार्टी लड़ेगी। निषाद पार्टी के जिला अध्यक्ष मनोज कश्यप ने अपने सभी पार्टी के पदाधिकारियों को कार्यक्रम के सफल आयोजन को सभी का आभार व्यक्त किया और राष्ट्रीय अध्यक्ष जी को भरोसा दिलाया कि निषाद पार्टी हरदोई जिले में बूथ स्तर तक खड़ा करूंगा आने वाले समय में नगर पालिका व 2024 एवं 2027 में एन डी ए गठबंधन निषाद पार्टी की भी भागीदारी जिले से होनी चाहिए राष्ट्रीय अध्यक्ष जी से मांग की ।इस पर निषाद पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जी ने कहा आपस में सामंजस्य बिठाकर ही कैंडिडेट उतारे जाएंगे इस बैठक में मुख्य रूप से निषाद पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष रविंद्र मणि निषाद निषाद पार्टी की महिला सभा की राष्ट्रीय अध्यक्ष मालती निषाद राष्ट्रीय निषाद एकता परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित कुमार निषाद निषाद पार्टी महिला सभा की प्रदेश अध्यक्ष जनक नंदिनी निषाद निषाद पार्टी के प्रांतीय अध्यक्ष बाबूराम निषाद प्रांतीय अध्यक्ष युवा मोर्चा दिलीप निषाद प्रांतीय अध्यक्ष युवा मोर्चा चंद्रेश निषाद हरपालपुर ब्लाक प्रमुख प्रतिनिधि सुनील कश्यप राम शंकर कश्यप पवन कश्यप रामासरे कश्यप  अनिल कश्यप शिव कुमार कश्यप राजीव कश्यप टीटू सुमन कश्यप छगैलाल कश्यप विपिन कश्यप प्रवीण कश्यप राजू कश्यप रामकिशोर मस्ताना संतोष कश्यप प्रभु दयाल कश्यप रामनाथ गौतम अमर पाल कश्यप प्रमोद कश्यप नीरज कश्यप दीपक गौड़ अखिलेश कश्यप हरेंद्र कश्यप अंकित कश्यप राम नरेश कश्यप देवेंद्र कश्यप आनंद कश्यप अंशुल कश्यप योगेंद्र कश्यप कश्यप धर्मेंद्र कश्यप  ब्रजेश कश्यप रामनिवास कश्यप कश्यप राजेंद्र कश्यप मेवालाल कश्यप आकाश कश्यप  हरिओम कश्यप  ओम प्रकाश गोविंद कश्यप जिला अध्यक्ष निषाद पार्टी लखीमपुर रामवचन निषाद सुधीर कश्यप विनोद राजपूत महेंद्र सिंह राजपूत जगदीश राजपूत लालाराम राजपूत श्रीपाल राजपूत नागेंद्र राजपूत अमर सिंह राजपूत रामपाल निषाद संजय सिंह राम गोपाल कश्यप ओमपाल सिंह रणबीर कश्यप सुरेश कश्यप सुरेंद्र कश्यप आदि पार्टी के जिला अध्यक्ष सहित बड़ी संख्या में पदाधिकारी मौजूद रहे#

डीपी सिंह चौहान "संपादक" खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments