Breaking News

#जालौन:- रामपुरा - घात लगाए बैठे लोगों ने युवक को मारी गोली#

#जालौन:- रामपुरा - घात लगाए बैठे लोगों ने युवक को मारी गोली#


#जालौन:- रामपुरा - घात लगाए बैठे लोगों ने युवक को मारी गोली#


#जालौन:- रामपुरा - घात लगाए बैठे लोगों ने युवक को मारी गोली#


#जालौन:- रामपुरा - घात लगाए बैठे लोगों ने युवक को मारी गोली#

#जालौन:- रामपुरा - मामला सिंध नदी  के निकटवर्ती गांव सिद्धपुरा का है शुक्रवार को  बबलू राजावत पुत्र रामवीर उम्र 23 वर्ष  व छोटू भदौरिया पुत्र रणवीर राजावत उम्र करीब 22 वर्ष जो ग्वालियर से अपने घर सिद्धपुरा आ रहे थे ।इन दोनो को लेने एमपी बॉर्डर पर शिवम भदौरिया बाइक से लेने गए तभी लौटते वक्त शाम करीब छह बजे लक्ष्मनपुरा और अंगदेला मढैया  बीच में पुलिया पर दांत लगाए बैठे सरमन,लाखन, कुंवरपाल एवं गुड्डू  ने गाड़ी रोककर मारपीट करने लगे गुड्डू ने कट्टा निकाल कर गोली मार दी एवं जान से मारने की घमकी देते हुए भाग गए  उक्त घटना की जानकारी परिजनों को मिली तो आनन फानन में सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा लाया गया तो स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी  विनय पांडे ने प्रार्थमिक उपचार देकर ग्वालियर के।लिए रेफर कर दिया। उक्त घटना की सूचना थाना प्रभारी रामपुरा राजीव कुमार व क्षेत्राधिकारी माधौगढ़ मौके पर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र रामपुरा पहुंचकर उन्होंने बताया की मामला संज्ञान में आ गया है उक्त प्रकरण की जांच की जा रही है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

 

No comments