#आजमगढ़:- सरायमीर - 23/09/2022 आज शुक्रवार को सरायमीर पुलिस के रवैए को देखते क्षेत्र के समस्त पत्रकारों की अबुल बशर आज़मी पत्रकार एवं पूर्वांचल प्रभारी की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद सरायमीर कार्यालय पर शाम 4 बजे बैठक सम्पन्न हुई#
#आजमगढ़:- सरायमीर - 23/09/2022 आज शुक्रवार को सरायमीर पुलिस के रवैए को देखते क्षेत्र के समस्त पत्रकारों की अबुल बशर आज़मी पत्रकार एवं पूर्वांचल प्रभारी की अध्यक्षता में अंतर्राष्ट्रीय पत्रकार सुरक्षा परिषद सरायमीर कार्यालय पर शाम 4 बजे बैठक सम्पन्न हुई#
#आजमगढ़ : बैठक में सभी क्षेत्रीय प्रिन्ट मीडिया व इलेक्ट्रानिक मीडिया के संवाददाता उपस्थित रहे। जिसमें नय थाना प्रभारी विवेक पाण्डेय द्वारा ना ही पत्रकारों से अभी तक प्रेसवार्ता और ना थाना परिसर में पीस कमेटी की बैठक बुलाया गया।इस पर सभी पत्रकारों ने घोर निन्दा करते हुए रोष व्याप्त किया। जबकि पूर्व में यह परम्परा रही की जब भी कोई नय थाना प्रभारी आते थे वह पत्रकारों की बैठक करते थे।इस बात को लेकर सभी पत्रकारों ने सर्वसम्मति से निर्णय लिया कि जबतक थाना प्रभारी द्वारा बैठक नहीं बुलाई जाती तब तक थाने की कोई भी प्रेस विज्ञप्ति को खबर में और इलेक्ट्रानिक मीडिया पर नही चलाया जाएगा। इस मौके पर वसी सिद्धीकी, अभय चन्द गुप्ता, नीरज प्रजापति, मोहम्मद यासिर, अनिल, जानार्दन चौहान, दिनेश, शेख उमर आज़मी, अरविन्द यादव, मोहम्मद आमिर, मोहम्मद सादिक, मोहम्मद हमजा संवाददाता उपस्थित रहे। यह भी सर्वसम्मत से निर्णय लिया गया पहले क्षेत्राधिकारी फूलपुर को सभी पत्रकार ज्ञापन देंगे अगर कोई कार्यवाही नही हुई तो जिले के आला अफसरों के मिला जायेगा#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments