Breaking News

#हरदोई:- अबकी विकास की शरारत पंचनद क्षेत्र के साथ हुई,पंचनद छोड़कर बाकी जगहों पर नगर पंचायतों की बरसात हुई :अवनिकान्त#


#हरदोई:- अबकी विकास की शरारत पंचनद क्षेत्र के साथ हुई,पंचनद छोड़कर बाकी जगहों पर नगर पंचायतों की बरसात हुई :अवनिकान्त#

#हरदोई : शासनऔर जनप्रतिनिधियों की उपेक्षा के परिणाम स्वरूप पंचनद कटरी क्षेत्र को फिर एक बार मायूसी ही मिली कल उत्तर प्रदेश शासन द्वारा नगर विकास विभाग के 12 प्रस्ताव पास करके 4 विकासशील कस्बो को नगर पंचायत का दर्जा दिया गया तथा इसके पूर्व जनपद के शाहाबाद और पाली के सीमा विस्तार का भी शासनादेश जारी हुआ वही पंचनद कटरी क्षेत्र के सबसे विकसित कस्बा हरपालपुर तथा तहसील मुख्यालय का गांव सवायजपुर इससे बंचित रहा।
पंचनद विकास संघर्ष समिति के संयोजक अधिवक्ता अवनिकान्त बाजपेयी ने कहा कि शासन सत्ता बदली जनप्रतिनिधि बदले सबका साथ और सबका विकास भी चरितार्थ नहीं हुआ और 2008 में घोषित विकासशील कस्बा हरपालपुर अभी तक नगर पंचायत नहीं बन पाया श्री बाजपेई ने बताया कि 2008 से लेकर अभी तक क्षेत्र के सामाजिक संगठन, विभिन्न राजनीतिक दल समय-समय पर नगर पंचायत का दर्जा दिलाने हेतु शासन प्रशासन और जनप्रतिनिधियों से लगातार मांग करते चले आ रहे है लेकिन पंचनद क्षेत्र के समग्र विकासहेतु इस विकासशील कस्बे को अभी तक नगर पंचायत का दर्जा नहीं मिल सका पंचनद संयोजक ने कहा कि अभी हाल में ही उन्होंने विभिन्न राजनीतिक दलों के साथियों एवं सामाजिक संगठनों के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री से हरपालपुर तथा सवायजपुर को नगर पंचायत का दर्जा देने को ज्ञापन पत्र सौंपा था लेकिन कल शासन द्वारा चार नए नगर पंचायतों का गठन संबंधित शासनादेश जारी किया गया उसमें हरपालपुर व सवायजपुर नहीं है#

#श्री वाजपेई ने कहा कि वह और उनका संगठन इस पर खामोश नहीं बैठेगा और शीघ्र ही हरपालपुर और सवायजपुर में सामाजिक संगठनों समाजसेवियों तथा राजनीतिक दलों के लोगों से वार्ता कर जन जागरण अभियान तथा जन आंदोलन के संबंध में बैठकों का आयोजन करके शासन व प्रशासन का ध्यानाकर्षण तब तक करता रहेगा जब तक नगर पंचायतो का गठन का कार्य अमली जामा नहीं पहन लेगा#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments