#हरदोई:- संडीला - पंचायत भवन में दों वर्षों से लटक रहा ताला, भवन के आसपास भरा पानी कंप्यूटर सहित अन्य सामानों की खरीद बाकी#
#हरदोई:- संडीला - पंचायत भवन में दों वर्षों से लटक रहा ताला, भवन के आसपास भरा पानी कंप्यूटर सहित अन्य सामानों की खरीद बाकी#
#हरदोई:- संडीला - संडीला क्षेत्र के अंतर्गत ग्राम पंचायत ऐमा के पंचायत भवन में दों सालों से लटक रहे ताले अधिकारी चुप्पी साधे हुए खंड विकास अधिकारी ने मामले में चुप्पी साध रखी है एडीओ पंचायत से बात कर जांच की बात कही है।ब्लाक कोथावां के ग्राम पंचायत ऐमा के पंचायत भवन में ताला लगा हुआ है सभी सरकारी योजनाएं राम भरोसे चल रही हैं अभी कोई भी सामग्री खरीदी नहीं गई है ग्राम पंचायत अधिकारी संतोष कुमार ने बताया है कि पंचायत घर की संचालित कराने की वार्ता जल्द ही वर्तमान प्रधान राम देवी और उनके प्रतिनिधि मुकेश कुमार यादव की उपस्थिति में होना तय है पंचायत घर में अभी निर्माण कार्य होना बाकी है।कंप्यूटर आदि जरूरी सामग्री नहीं खरीदी गई है इससे वह संचालित नहीं किया जा रहा है ग्राम प्रधान बोले कि कई बार कर चुके शिकायत पूर्व प्रधान और तत्कालीन पंचायत अधिकारी की देखरेख में बनाए गए पंचायत भवन के निर्माण में लापरवाही बरती गई है।स्थानीय लोगों के अनुसार पंचायत भवन निर्माण की लागत से संबंधित फाइलें गायब कर दी गई हैं वर्तमान प्रधान मुकेश कुमार ने ग्राम पंचायत में पंचायत भवन ना होने की बात कही है उन्होंने कहा है कि अधिकारी स्तर से मुझे कोई भी प्रपत्र फाइल पंचायत भवन की नहीं दी गई है मैंने कई बार उच्चाधिकारियों से वार्ता सहित लिखित पत्र दिया था वैकल्पिक व्यवस्था के लिए गांव में कोटेदार राम लखन का एक कमरा किराए पर लिया जा रहा है इसमें पंचायत सहायक को बैठाकर ग्रामीण जनों के जरूरी कार्य कराए जाएंगे।पंचायत भवन के आसपास इस समय काफी जलभराव है#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments