#सम्पादक" डीपी सिंह चौहान की रिपोर्ट! #हरदोई:- राशन वितरण की वीडियोग्राफी कराने की जिम्मेदारी पूर्ति निरीक्षक की होगी:-डीएम#
#सम्पादक" डीपी सिंह चौहान की रिपोर्ट!
#हरदोई:- राशन वितरण की वीडियोग्राफी कराने की जिम्मेदारी पूर्ति निरीक्षक की होगी:-डीएम#
#हरदोई : घटतौली की शिकायत प्राप्त होने पर पूर्ति निरीक्षक का भी उत्तरदायित्व निर्धारित जायेगा:- एम0 पी0 सिंह#
#हरदोई : जिलाधिकारी एम0पी0 सिंह ने समस्त उप जिलाधिकारी एवं जिला पूर्ति अधिकारी से कहा है कि समय-समय पर जनसामान्य द्वारा कोटेदारों द्वारा घटतौली करके राशन देना तथा कहीं अंगूठा लगवा कर भी राशन नहीं दिया जा रहा है और यह स्थिति अत्यन्त गम्भीर है।
श्री सिंह ने आदेश जारी करते हुए कहा है कि राशन वितरण की वीडियोग्राफी कराने की जिम्मेदारी पूर्ति निरीक्षक की होगी और प्रत्येक माह होने वाले राशन वितरण की समस्त वीडियोग्राफी को कम्प्यूटर में सुरक्षित रखेगें जिसका पर्यवेक्षण तहसील पर एसडीएम तथा जिले पर जिला पूर्ति अधिकारी द्वारा किया जायेगा। उन्होने ने कहा है कि जिस उचित दर दुकान विक्रेता द्वारा खाद्यान्न वितरण की संपूर्ण वीडियो ग्राफी नहीं करायी जायेगी, घटतौली तथा राशन वितरण नहीं करने की शिकायत प्राप्त होने पर पूर्ति निरीक्षक का भी उत्तरदायित्व निर्धारित जायेगा#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments