Breaking News

#हरदोई:- कुल्हाड़ी से गला काटकर युवक की हत्या। घटना कोतवाली शहर के बावन चुंगी नाले के पास स्थित *ठीक-ठाक ढाबा* के पास की है#


#हरदोई:- कुल्हाड़ी से गला काटकर युवक की हत्या। घटना कोतवाली शहर के बावन चुंगी नाले के पास स्थित *ठीक-ठाक ढाबा* के पास की है#


#हरदोई:- कुल्हाड़ी से गला काटकर युवक की हत्या। घटना कोतवाली शहर के बावन चुंगी नाले के पास स्थित *ठीक-ठाक ढाबा* के पास की है#


#हरदोई:- कुल्हाड़ी से गला काटकर युवक की हत्या। घटना कोतवाली शहर के बावन चुंगी नाले के पास स्थित *ठीक-ठाक ढाबा* के पास की है#

#हरदोई : बताते चले राहुल गुप्ता 35 वर्ष पुत्र हरिश्चन्द्र गुप्ता कोटेदार निवासी मोहल्ला बावन चुंगी जिनका शव आज सुबह 6:30 बजे नाले के पास स्थित ठीक-ठाक ढाबा के कुछ दूरी पर पड़ा मिला जिनका सिर व गर्दन किसी धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) आदि से काटे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है#

#हरदोई : शव के कुछ ही दूरी पर शराब के खाली टेट्रा पैक, गिलास एवं सिगरेट की डिब्बीयाँ भी पड़ी मिली हैं। शव की हालत देखकर घटना लगभग रात 10 बजे से 10:30 बजे के बीच की बताई जा रही है। सूचना पर "एस पी राजेश दुबेदी" सीओ सिटी, एस एचओ कोतवाली शहर- आदि भारी पुलिस बल तथा "फोरेनसिक टीम" मौके पर पहुँची और जांच की तथा नमूने आदि भी लिए। एस पी ने जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कही है। तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। समाचार लिखे जाने तक घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका था#

#कुल्हाड़ी से गला काटकर युवक की हत्या#

#हरदोई : घटना कोतवाली शहर के बावन चुंगी नाले के पास स्थित "ठीक-ठाक ढाबा" के पास की है। आपको बताते चले राहुल गुप्ता 35 वर्ष पुत्र हरिश्चन्द्र गुप्ता कोटेदार निवासी मोहल्ला बावन चुंगी जिनका शव आज सुबह 6:30 बजे नाले के पास स्थित ठीक- ठाक ढाबा के कुछ दूरी पर पड़ा मिला जिनका सिर व गर्दन किसी धारदार हथियार (कुल्हाड़ी) आदि से काटे जाने की आशंका व्यक्त की जा रही है, शव के कुछ ही दूरी पर शराब के खाली टेट्रा पैक, गिलास एवं सिगरेट की डिब्बीयाँ भी पड़ी मिली हैं। शव की हालत देखकर घटना लगभग रात 10 बजे से 10:30 बजे के बीच की बताई जा रही है#

#सूचना पर : एस पी राजेश दुबेदी, सी ओ सिटी, एस एच ओ कोतवाली शहर- आदि भारी पुलिस बल तथा ,फोरेनसिक टीम* मौके पर पहुँची और जांच की तथा नमूने आदि भी लिए। एस पी ने जल्द ही घटना का खुलासा करने की बात कही है। तथा शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है#

#समाचार लिखे जाने तक घटना का कारण ज्ञात नहीं हो सका था। फिलहाल पुलिस की छानबीन जारी है। फिलहाल पुलिस की छानबीन जारी है#

खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments