#हरदोई:- कछौना- अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते नवयुवक की हुई मौत, परिजनों ने काटा हंगामा#
#हरदोई:- कछौना- अस्पताल प्रबंधन की लापरवाही के चलते नवयुवक की हुई मौत, परिजनों ने काटा हंगामा#
#हरदोई : कछौना- नगर के कछौना चौराहा पूर्वी मोहल्ले के कृष्ण कुमार पटेल उर्फ भानू के पुत्र अंकित पटेल उम्र लगभग 28 साल को खांसी जुकाम की शिकायत थी तो वह गुरूवार सुबह करीब 9 बजे अपने दोस्त मोबिन के साथ कछौना के गौसगंज रोड स्थित नारायण हॉस्पिटल में दवा लेने गया था। हॉस्पिटल में एक कम्पाउडर नें पहले उसे नेबुलाइजर से भाप दी उसके बाद एक इंजेक्शन लगा दिया। इंजेक्शन लगाते ही अंकित पटेल के हाथ पैर ऐंठने लगे और आनन-फानन में उसकी मौत हो गई#
#अचानक अंकित के साथ ऐसा होने पर उसके दोस्त मोबिन ने उसके घरवालों को फोन किया। परिजन के आते ही इंजेक्शन लगाने वाला मौके से फरार हो गया। घटना को लेकर परिजनों ने हॉस्पिटल में जमकर हंगामा काटा। मौके पर पहुंची पुलिस ने लाश का पंचनामा कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस का कहना है पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद उचित कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। मृतक का विवाह दो वर्ष पूर्व हुआ था, एक वर्ष पूर्व मृतक युवक की पत्नी का देहांत हो चुका है। मृतक मजदूरी कर परिवार का भरण-पोषण करता था#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments