Version Conflict: #हरदोई:- नशे में धुत स्कूल के बस ड्राइवर ने चलाई बेतहाशा स्पीड में बस बच्चों से भरी हुई बस- बाल बाल बची बच्चों की जान, बच्चों से भरी बस डगमगाती देख ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने रोकी- टला बड़ा हादसा#
#हरदोई:- नशे में धुत स्कूल के बस ड्राइवर ने चलाई बेतहाशा स्पीड में बस बच्चों से भरी हुई बस- बाल बाल बची बच्चों की जान, बच्चों से भरी बस डगमगाती देख ट्रैफिक इंस्पेक्टर ने रोकी- टला बड़ा हादसा#
#हरदोई : सेंट जेम्स स्कूल के नन्हे-मुन्ने बच्चों को लेकर नशे में धुत ड्राइवर अशोक राठौर चला रहा था गाड़ी, बस चालक की लापरवाही से दहशत में आकर रोते बिलखते नजर आए नन्हे मुन्ने बच्चे, मौके पर पहुंची पुलिस ने ड्राइवर को हिरासत में लेकर कराया चिकित्सीय परीक्षण, दूसरे ड्राइवर के माध्यम से बच्चों को भेजा गया उनके घर, पुलिस ने स्कूल प्रशासन को जारी किया नोटिस, सेंट जेम्स स्कूल प्रशासन की घोर लापरवाही आई सामने, हादसा टलने से बच्चों के अभिभावकों ने ली राहत की सांस, शहर के सोल्जर बोर्ड चौराहे के पास का मामला#
खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...
No comments