Breaking News

#हरदोई:- शेष लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण जल्द पूर्ण किया जाएः-डी0एम0#


#हरदोई:- शेष लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण जल्द पूर्ण किया जाएः-डी0एम0#

हरदोई: विगत दिवस शुक्रवार को जिलाधिकारी मंगला प्रसाद सिंह की अध्यक्षता में जिला दिव्यांग जन समिति की बैठक हुई। जिला दिव्यांग जन कल्याण अधिकारी ऋचा गुप्ता ने बैठक का एजेंडा प्रस्तुत किया। जिलाधिकारी ने निर्देश दिए कि नेशनल ट्रस्ट की वेबसाइट पर लीगल गार्जियनशिप हेतु प्राप्त आवेदनों का ससमय निस्तारण किया जाए। इस संबंध में शासन के दिशा निर्देशों का पालन किया जाए।उन्होंने कहा कि दिव्यांग भरण पोषण योजना में शेष लाभार्थियों का आधार प्रमाणीकरण जल्द पूर्ण किया जाए, तथा आधार कार्ड से वंचित दिव्यांग पेंशन धारकों के आधार कार्ड बनवाने की कार्रवाई की जाए। दिव्यांगों को अनावश्यक रूप से दौड़ाया न जाये।दृष्टिबाधित व मूक बघिर बच्चों की सूची पृथक से तैयार की जाए। सभी शासकीय भवनों को दिव्यांग हितैषी बनाया जाए। शादी अनुदान योजना के अंतर्गत लक्ष्य के अनुरूप आवेदन प्राप्त कर अग्रिम कार्रवाई की जाए। स्वास्थ्य विभाग द्वारा सभी दिव्यांगों का यूडीआईडी कार्ड बनाया जाना सुनिश्चित किया जाए। दिव्यांग बच्चों की सभी प्रकार की करेक्टिव सर्जरी/कॉक्लियर इम्प्लांट की सुविधा जनपद में उपलब्ध कराने के लिये आवश्यक कार्रवाई की जाए। इस अवसर पर जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा, जिला सूचना अधिकारी संतोष कुमार सहित समिति के अन्य सदस्य मौजूद रहे#

No comments