#हरदोई:- हादसे को दावत दे रहा कृषि रक्षा इकाई का भवन, मरम्मत के नाम पर पैसा डकार जाते है जिम्मेदार#
#हरदोई:- हादसे को दावत दे रहा कृषि रक्षा इकाई का भवन, मरम्मत के नाम पर पैसा डकार जाते है जिम्मेदार#
#हरदोई:- हादसे को दावत दे रहा कृषि रक्षा इकाई का भवन, मरम्मत के नाम पर पैसा डकार जाते है जिम्मेदार#
#हरदोई: हरियावां- ब्लॉक मुख्यालय के सामने बना कृषि रक्षा इकाई का भवन अत्यंत जर्जर हो चुका है भवन की बाहर से रंगाई- पुताई करा दी जाती है और मरम्मत के नाम पर पैसा डकार लिया जाता है#
#बतातें चलें एक तरफ सरकार किसानों की आय दोगुनी करने का ढ़िढोरा पीट रही है, वही किसानों की आय को बढ़ाने का मुख्य केंद्र किसान कृषि रक्षा इकाई का भवन वर्तमान में अत्यंत जर्जर/खंडहर हो गया है। इस भवन के एक हिस्से में कृषि बीज भंडार भी हैं। जिसे समय-समय पर किसानों को प्रदान किया जाता है। दिलचस्प बात तो यह है कि सूबे में जो भी सरकार रहती है, वह किसानों के संसाधनों के बारे में जरूर बात करती है। लेकिन शासन/प्रशासन की निगाह इस जर्जर भवन पर नहीं पड़ती दिखाई दे रही है। कृषि रक्षा इकाई मे मौजूद कम्यूटर ऑपरेटर ने बताया यह भवन कभी भी हादसे का कारण बन सकता है।कर्यालय मे काम करते समय छत से कई बार प्लास्टर का टुकड़ा ऊपर से गिर चुका है भवन जर्जर होने के कारण सरकारी अभिलेख व कृषि रसायनों के रखरखाव में असुविधा हो रही है। हमेशा कर्मचारियों व किसानों के साथ हादसे की संभावना बनी रहती है। वही इस केंद्र पर विकासखंड हरियावां के दूरदराज के समस्त ग्रामों के किसानों का प्रतिदिन आवागमन रहता है। इसी केंद्र से किसानों को किसान सम्मान निधि व बीज की सब्सिडी के लाभ के लिए आना- जाना लगा रहता है#


No comments