#हरदोई:- जिला 100 बंदियों को वितरित किए कम्बल#
#हरदोई:- जिला 100 बंदियों को वितरित किए कम्बल#
#हरदोई: जिला कारागार अधीक्षक ने बताया कि शीत ऋतु प्रारम्भ होने के दृष्टिगत रखते हुए बुधवार को जिला कारागार हरदोई में निरूद्ध बंदियों को ठंड से बचाने के लिए कौशल किशोर विभाग प्रचारक राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ उन्नाव विभाग द्वारा जनपद-हरदोई के गणमान्य व्यक्तियों अजय अवस्थी वरिष्ठ नेता भारतीय जनता पार्टी हरदोई, राजीव रंजन मिश्र पूर्व जिलाध्यक्ष भारतीय जनता पार्टी हरदोई, राहुल दीक्षित ए०डी० जी०सी० सिविल हरदोई एवं पारूल दीक्षित जिला संयोजक पंचायत प्रकोष्ठ भारतीय जनता पार्टी हरदोई द्वारा कारागार में आकर 100 कम्बलों का वितरण बंदियों को किया गया#
No comments