#हरदोई:- बेनीगंज- शुरू हुआ चुनावी शोर,चौकन्ना हो सब लगा रहे जोर, पत्रकारों के लिए होगी स्थाई रूम की व्यवस्था-लव कुमार मिश्रा#
#हरदोई:- बेनीगंज- शुरू हुआ चुनावी शोर,चौकन्ना हो सब लगा रहे जोर, पत्रकारों के लिए होगी स्थाई रूम की व्यवस्था-लव कुमार मिश्रा#
हरदोई: बेनीगंज- इस बार नगर में नगर निकाय चुनावों की सुगबुगाहट के बीच चुनावी शोर गुल शुरू होता नजर आ रहा है। स्थानीय नगर पंचायत में अध्यक्ष पद समेत कुल 10 वार्डो में सभासद पदों पर चुनाव होने हैं।फिलहाल अभी तक इन पदों पर आरक्षण का चार्ट जारी नहीं हुआ है। इसके साथ ही चुनाव प्रक्रिया की तिथियों का भी ऐलान नहीं हुआ है इन सबके साथ नगर के मतदाताओं की सूची का अंतिम प्रकाशन हो चुका है फाइनल मतदाता सूची जारी होते ही वार्ड और नगर में संभावित धुरंधरों ने ताल ठोकनी शुरू कर दी है। सोशल मीडिया पर स्वयं के फेसबुक पेजों पर जवाबी जोर आजमाइश जारी है।संभावित अध्यक्ष पद प्रत्याशी के रूप में भारतीय जनता पार्टी से टिकट के जुगाड़ में जुटे नगर के लव कुमार मिश्रा ने पहला चुनावी वादा नगर पंचायत कार्यालय में पत्रकारों हेतु एक स्थाई रूम की व्यवस्था के रुप में किया है।चुनावी महासमर के बीच पहुंचने से पहले ही अन्य ने भी सबका साथ सबके विकास की बात करनी शुरु कर दी है। इस बीच शासन प्रशासन के स्थानीय जिम्मेदारों ने कहा कि शासन प्रशासन की ओर से जो दिशा निर्देश दिए जाएंगे उसी का पालन किया जाएगा। नगर निकाय चुनाव के दौरान किसी भी तरह की कोई लापरवाही नहीं चलेगी#
No comments