#उरई:- जालौन- जीवन भर कांंग्रेस में समर्पित रहने वाले मैराज सिददीकी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए ठोकी दावेदारी इस बार मुस्लिम समाज को मिल सकता है अध्यक्ष पद के लिए आधा दर्जन दावेदार है मुस्लिम समाज से#
#उरई:- जालौन- जीवन भर कांंग्रेस में समर्पित रहने वाले मैराज सिददीकी ने नगर पालिका अध्यक्ष पद के लिए ठोकी दावेदारी इस बार मुस्लिम समाज को मिल सकता है अध्यक्ष पद के लिए आधा दर्जन दावेदार है मुस्लिम समाज से#
#उरई: जालौन- आगामी नगर पालिका परिषद उरई की सीट परिसीमन के आधार अगर सामान्य होती है तो इस बार कांंग्रेस पार्टी मुस्लिम समाज के समर्पित और बफादार कार्यकर्ता को टिकट देकर मैदान में उतार सकती है।जिसके लिए आधा दर्जन मुस्लिम प्रत्याशियों ने दावेदारी ठोक रखी है। अगर सूत्रों की अगर मानें तो कांंग्रेस प्रदेश अध्यक्ष बृजलाल खाबरी अपने गृह जनपद की हर नगर पालिका और टाउन एरिया सीट पर दमदार प्रत्याशी उतार कर ज्यादा से ज्यादा सीटों पर कब्जा करने का इरादा बनाये रखें हुए है। जिला मुख्यालय उरई नगर पालिका परिषद की सीट मुख्य मायने रखती है। आगामी नगर पालिका परिषद उरई से कांंग्रेस पार्टी से अध्यक्ष पद के आधा दर्जन मुस्लिम प्रत्याशी सामने नजर आ रहे है।जिनमें शहर कांंग्रेस अध्यक्ष रेहान सिददीकी, अबरार चूड़ी वाले, सागर गेस्ट हाउस के जाबेद के अलावा कांंग्रेस पार्टी में अपना जीवन समर्पित करने वाले मैराज सिददीकी ने भी नगर पालिका परिषद उरई से अध्यक्ष की दावेदारी पेश कर अपना वायोडेटा जालौन प्रभारी को दे चुके है। बताते चले कि कांंग्रेस के युवा नेता मैराज सिददीकी ने अपनी राजनीतिक की शुरुआत 1989 से शुरू की थी। इस दौरान वह राष्ट्रीय छात्र संगठन में जिला महासचिव भी रहे तथा एक वर्ष तक शहर युवक कांंग्रेस अध्यक्ष रहे तथा 7 वर्ष तक जिला युवक कांंग्रेस के अध्यक्ष रहे।इसके अलावा जिला अधिवक्ता संघ जालौन के उपाध्यक्ष रहे। इसके साथ ही राष्ट्रीय छात्र संघ जिलाध्यक्ष राजीव नारायण मिश्रा के कार्यकाल में जिला महासचिव भी रहे। इसके अलावा श्रमिक संगठन सुभाषचंद्र बोस एसोसिएशन के अध्यक्ष भी रहे। इसके साथ ही कांंग्रेस पार्टी के द्वारा चलाये गये आंदोलन में भी आगे बढ़ कर मैराज सिददीकी ने अपने समर्थकों के साथ हिस्सा लिया। यहीं कारण है कि मैराज सिददीकी को इस सिला जरूर मिलता दिखाई दे रहा#
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments