Breaking News

#हरदोई:- बन्द एवं किराये पर संचालित दुकानों का पुनः आवंटन किया जायेगा/ राजमती#


#हरदोई:- बन्द एवं किराये पर संचालित दुकानों का पुनः आवंटन किया जायेगा/ राजमती#

#हरदोई: जिला समाज कल्याण अधिकारी राजमती ने बताया है कि स्पेशल कम्पोनेन्ट प्लान योजनान्तर्गत समाज कल्याण विभाग द्वारा सामूहिक रूप से निर्मित कराकर अनुसूचित जाति के गरीबी रेखा से नीचे जीवन यापन करने वाले बेरोजगार युवक- युवतियों को दुकानें आवंटित की गई हैं। दुकानों के स्थलीय सत्यापन में बन्द पाई गई दुकानों एवं किराये पर संचालित की जा रही दुकानों को निरस्त कर नये पात्र बेरोजगार युवक/युवतियों को दुकानें आवंटित की जानी हैं। योजनान्तर्गत निर्मित दुकानों के निर्माण लागत का आधा मूल्य लाभार्थी को समान 120 किस्तों में अदा करना आवेदन हेतु आवेदन की विभिन्न पात्रताएं निर्धारित है जिसके अंतर्गत आवेदक अनुसूचित जाति का हो। सम्बन्धित विकास खण्ड का निवासी हो। आवेदक के पास पूर्व से अपनी कोई दुकान न हो। आवेदक बेरोजगार हो । आवेदक गरीबी रेखा से नीचे हो अर्थात आवेदक की आय ग्रामीण क्षेत्र हेतु रू० 46080/ एवं शहरी क्षेत्र हेतु 56460/ से अधिक न हो। पात्र इच्छुक व्यक्ति अपना आवेदन पत्र दिनांक 31 दिसम्बर, 22 तक कार्यालय जिला समाज कल्याण अधिकारी (विकास) कमरा नं0 9 में जमा कर सकते हैं#

No comments