#हरदोई:- कोथावां चौकी पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान#
#हरदोई:- कोथावां चौकी पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान#
हरदोई: बेनीगंज- कोथावां चौकी प्रभारी राम वचन भारती के नेतृत्व में सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर ई-चालान काटे। बुधवार को कोथावां चौकी इंचार्ज सतर्कता दिखाते हुए परिवहन विभाग द्वारा बनाए गए नियम कानून का उल्लंघन करने वालों के ई-चालान काटकर पढ़ाया कानून का पाठ। बिना हेलमेट, प्रदूषण इंश्योरेंस, ओवरलोडिंग सहित अन्य कागजातों की जांच की गई। इस दौरान संदिग्ध जांच हेतु बड़ी गाड़ियों की भी सघन तलाशी ली गई। इस दौरान तमाम दो पहिया वाहन चालक पुलिस चौकी के नजदीक बाजार की गलियों में घुसकर बचते नजर आए तीन सवारी बैठा है लोग दूर से ही पुलिस का आभास कर किनारा पकड़ रहे थे। चौकी प्रभारी राम वचन भारती ने बताया कि जिला प्रशासन के द्वारा जारी किए गए दिशा निर्देश के मद्देनजर हम सभी के अभियानद्वारा सघन वाहन चेकिंग अभियान चलाकर वाहनों की जांच की है। जिसमें लोगों को जागरूक किया गया है#

No comments