#उरई:- जालौन- बेरोजगार आंदोलन के नेताओं ने केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रतिनिधि को सौपा ज्ञापन, वायोवृद्ध नेता का. कैलास पाठक ने मिष्ठान खिलाकर आंदोलन का समापन करवाया#
#उरई:- जालौन- बेरोजगार आंदोलन के नेताओं ने केन्द्रीय राज्यमंत्री प्रतिनिधि को सौपा ज्ञापन, वायोवृद्ध नेता का. कैलास पाठक ने मिष्ठान खिलाकर आंदोलन का समापन करवाया#
#उरई: जालौन- पिछले कई वर्षों से बेरोजगारी व आर्थिक समस्याओं को लेकर छात्र, युवा, मजदूर, किसान, महिलाओं सहित देश के तमाम संगठन अलग-अलग तरीके से संघर्ष कर रहे है। लेकिन केन्द्र सरकार सुनने को तैयार नहीं है।ऐसे समय में यह वक्त की जरूरत है कि बेरोजगारी के खिलाफ देश भर में खाली पड़े 60 लाख सरकारी पदों पर भर्तियां एवं राष्ट्रीय रोजगार नीति को संसद में पास करने के लिए देश की बात फाउंडेशन के आवाहन पर संयुक्त रोजगार आंदोलन समिति के समर्थन में 26 नवम्बर को देश के 500 जगहों पर रोजगार आंदोलन आयोजित किया गया।आंदोलन की संयोजक डा. श्रद्धा चौरसिया ने बताया कि बेरोजगारी की समस्या को लेकर चौबीस घंटे का उपवास शुरू किया गया था यह आंदोलन कोतवाली के सामने स्थित गांधी चबूतरा पर शुरू किया गया। आज रविवार की सुबह 10 बजे उपवास आंदोलन शुरू रहा जिसमें बेरोजगार, युवा महिलाएं एवं डिग्री कालेज के छात्रों ने बढ़चढ़कर हिस्सा लिया।इस मौके पर कुमार गौरव कुशवाहा, प्रखर बाजपेई, रामपाल वीरा, सनेश कुमार, विकास राज सहित अन्य लोगों के द्वारा उपवास रखा गया। इस आंदोलन में लोकसभा क्षेत्र के लोगों का भरपूर समर्थन मिला। आंदोलन का समापन वायोवृद्ध नेता का. कैलास पाठक ने किया तथा केन्द्रीय राज्यमंत्री भानुप्रताप वर्मा के प्रतिनिधि अवध बब्बा को ज्ञापन भेंट कर बेरोजगारों की समस्याओं को हल करने की मांग उठाई।इस मौके पर राकेश अग्रवाल, रंजना अग्रवाल, अशोक गुप्ता, महेश द्विवेदी सर शिक्षक नेता सहित दर्जनों नेताओं ने आंदोलन स्थल पर पहुंच कर आंदोलनकारियों की मांग का भरपूर समर्थन किया तथा आगे भी किसान आंदोलन की तरह रोजगार आंदोलन चलाये जाने की बात पर जोर दिया#
रिपोर्टर- गोविन्द सिंह दाऊ- खोज जारी है.24×7 न्यूज चैनल/ हिन्दी दैनिक समाचार पत्र की खास रिपोर्ट...

No comments